Wednesday, December 4, 2024
- Advertisement -

दो बच्चियों को उठाकर ले जा रहा आरोपी दबोचा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: घर के बाहर गली में खेल रही दो बच्चियों को एक व्यक्ति अगवा करने का प्रयास कर रहा था। घर के अंदर से ही व्यक्ति की हरकत देख रही एक बच्ची की मां ने शोर मचा दिया। शोर-शराबा होते ही गली के लोगों ने आरोपी को दबोच लिया।

इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को सौंप दिया। हालांकि आरोपी व्यक्ति का एक साथी मौके से फरार हो गया। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रह्लादनगर निवासी रोहित ने बताया कि उसकी तीन वर्षीय बेटी अरेबिया अपनी चचेरी बहन गुनगुन के साथ घर के बाहर गली में खेल रही थी। वहीं उसकी पत्नी बीमार होने के चलते घर के आंगन में लेटी हुई थी। इस दौरान एक व्यक्ति आया और दोनों बच्चियों को ट्यूशन में ले जाने की बात कहकर अपने साथ लेकर चल दिया।

17 11

मकान के अंदर से देख रही अरेबिया की मां ने शोर मचा दिया। शोर-शराबा होते ही गली के लोगों ने आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया।

वहीं बताया गया है कि आरोपी का एक साथी कुछ ही दूरी पर स्कूटी लेकर खड़ा हुआ था, लेकिन वह साथी के पकड़े जाने पर मौके से फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नूर मोहम्मद निवासी ऊंचा सद्दीक नगर बताया है। पुलिस फिलहाल अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आतंकवादियों ने किया सेना की पोस्ट पर बड़ा हमला, तलाश में जुटे सुरक्षाबल

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में...

दिल्ली लौटे राहुल गांधी, संभल जाने की नहीं मिली इजाजत

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता...
spot_imgspot_img