Friday, December 13, 2024
- Advertisement -

एनएएस कॉलेज में छात्रा को जबरन दी चॉकलेट, हंगामा

  • सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग किया चालान, दो घंटे बाद ही मिली जमानत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: संप्रदाय विशेष के एक युवक ने एनएएस कॉलेज में घुसकर छात्रा को जबरन चॉकलेट देने का प्रयास किया। छात्रा के विरोध करने पर कॉलेज स्टाफ ने आरोपी युवक व उसके साथी को दबोच लिया और सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने कार्रवाई को लेकर थाने में हंगामा किया तो पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग में चालान कर दिया।

जिसके बाद उन्हें दो घंटे में ही जमानत मिल गई। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर हिंदू जागरण मंच के सदस्यों में रोष बना हुआ है। शास्त्रीनगर की रहने वाली एक युवती एनएएस कॉलेज में पढ़ती है। मंगलवार को भी छात्रा कॉलेज गई हुई थी।

बताया गया है कि जाकिर कॉलोनी निवासी नौशाद जो शास्त्रीनगर में एक सैलून की दुकान पर काम करता है, लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था। नौशाद मंगलवार को अपने एक साथी के साथ कॉलेज में घुस गया और छात्रा को जबरन चॉकलेट देने लगा।

छात्रा ने नौशाद का विरोध किया तो कॉलेज स्टॉफ ने मामला समझ आरोपी व उसके साथी को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों युवकों को सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मामले की जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही अपने साथियों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और संप्रदाय विशेष युवकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा कर दिया। लेकिन थाना पुलिस ने मामले को रफा-दफा करते हुए नौशाद व उसके साथी का शांतिभंग में चालान कर दिया।

जिसके बाद उन्हें दो घंटे बाद ही कोर्ट से जमानत मिल गई। थाना पुलिस इस कार्रवाई को लेकर मंच के सदस्यों ने रोष जताया और एसएसपी अजय साहनी को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई कराने की बात कही। इस दौरान कुलदीप वर्मा, कमल किशोर, अर्पित, केके जैन, शिवम, ललित, दीपक, अक्षय, नरेश, नवनीत व शुभम सोनकर समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

15 10

आरोपी को बागपत जेल से पूछताछ के लिए लाएगी परतापुर पुलिस

आकाश हत्याकांड के आरोपी को बागपत जेल से परतापुर पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आएगी। पुलिस ने आकाश हत्याकांड के आरोपी का कोर्ट से बी वारंट जारी करा दिया है। अब पुलिस उसे 12 जनवरी को लेकर आएगी और पूछताछ करेगी। आकाश की हत्या करने के बाद आरोपी पशु चिकित्सक परिवार के समेत फरार हो गया था। इसके बाद उसने जिला बागपत के थाना दाह में सरेंडर कर दिया था।

विदित रहे कि परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला निवासी आकाश को प्रेम प्रसंग चलते गांव के ही पशु चिकित्सक प्रदीप ने पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था। परिजनों ने आकाश को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर उसने 17 दिन बाद उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसके बाद पशु चिकित्सक परिवार समेत अपने घर पर ताला लगाकर फरार हो गया था।

हालांकि एक सप्ताह तक पशु चिकित्सक का कोई सुराग नहीं लगने पर परतापुर पुलिस ने उसके घर की कुर्की करते हुए पूरा सामान जब्त भी कर लिया था। इसके बाद पशु चिकित्सक ने जिला बागपत के थाना दाह में सरेंडर कर दिया था। परतापुर पुलिस ने अब पशु चिकित्सक से पूछताछ के लिए कोर्ट से बी वारंट जारी कराएं है।

जिसके चलते थाना पुलिस पशु चिकित्सक प्रदीप को 12 जनवरी को पूछताछ के लिए लेकर आएगी। परतापुर एसओ सतीश कुमार का कहना है कि पशु चिकित्सक से आकाश हत्याकांड को लेकर पूछताछ की जाएंगी और उसकी पत्नी व बेटे को बारे में भी पता किया जाएगा।

नौचंदी एक्सप्रेस में महिला का बैग उड़ाया दो पकड़े

ट्रेनों में सफर करना खतरे से खाली नहीं है। सोमवार की रात मेरठ से प्रयागराज जा रही नौचंदी एक्सप्रेस के एक कोच में सफर कर रही महिला का बैग उड़ा लिया। महिला ने जब शोर मचाया तो बरेली के पास जीआरपी ने दो बदमाशों को पकड़ कर बैग बरामद कर लिया।

सोमवार की रात नौचंदी ट्रेन से प्रयागराज जा रही पल्लवपुरम निवासी महिला का ट्राली बैग लेकर दो बदमाश फरार हो गए। महिला जब उठी तो बैग न देखकर उसके होश उड़ गए। बैग में जरूरी कागजात और कीमती सामान था। यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे जीआरपी को सूचना दी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला के साथ कोचों में तलाशी शुरू की, तो कोच संख्या एएस 10 में बैग रखा हुआ दिखाई दिया। तब तक ट्रेन बरेली पहुंच चुकी थी। पुलिस को देखकर उतरने का प्रयास कर रहे दो युवकों को स्टाफ ने दबोच लिया। पल्लवपुरम निवासी मधु ने बताया कि हाईकोर्ट में केस की सुनवाई के सिलसिले में प्रयागराज जा रही थी। बैग वापस पाकर उसने पुलिस को थैंक्स बोला।

जीआरपी एसओ चतुर सिंह ने बताया मुरादाबाद निवासी विनीत और उसके पड़ोस में रहने वाले पीयूष को गिरफ्तार किया गया है। विनीत पहले भी जेल जा चुका है। वहीं, पीयूष 12वीं का छात्र है। पूछताछ में पीयूष ने बताया कि विनीत उसे बहला-फुसलाकर ले आया था।

विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

एक विवाहिता ने शादी के पांच माह बाद ही ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने व जिंदा जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। लिसाड़ी गेट पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर गली नंबर-15 निवासी मेहराज ने बताया कि उसने पांच माह पहले अपनी बेटी की शादी खैरनगर निवासी आबिद के साथ की थी। आरोप था कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को कम दहेज लाने की बात कहकर उत्पीड़न करने लगे और दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।

मेहराज ने बताया कि रोजाना की मारपीट के चलते उसने बेटी के ससुराल वालों को दो लाख रुपये भी दिए, लेकिन उनकी मांग बंद हो सकी। मेहराज ने बताया कि अब बेटी के ससुराल वाले मांग पूरी नहीं होने पर उसे जिंदा जलाने की धमकी दे रहे है। थाना पुलिस ने मेहराज की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बर्गर लेने जा रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला

हापुड़ रोड स्थित किदवई नगर की एक दुकान पर बर्गर लेने गए युवक पर वहां खड़े चार युवकों ने युवक पर धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। मारपीट होते देख जब वहां आसपास के लोग पहुंचे तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

हालांकि लोगों ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामाबाद निवासी जावेद पुत्र नूर बाबू ने बताया कि वह मंगलवार रात में किदवई नगर स्थित एक दुकान पर बर्गर लेने गया था। आरोप था कि वहां खड़े चार युवकों ने उसके साथ बिना वजह गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया।

मारपीट होते देख जब वहां आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। लोगों ने पीछा करते हुए एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि अन्य तीन हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल जावेद ने लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर हमलावर के खिलाफ तहरीर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img