- गंगनहर चैक पोस्ट पर बदमाशों ने की दो युवकों से लूटपाट
जनवाणी संवाददाता |
सिखेडा: गंगनहर चैक पोस्ट के पर पांच बदमाशों ने दो युवकों को रोककर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गये। घटना की तहरीर पीडित युवकों ने पुलिस को देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र निवासी शहज़ाद अपने साथी मोनू के साथ गुलशन फैक्ट्री से बाईक पर अपने साले को दस हजार रूपये देने जानसठ जा रहे थे। जैसे ही पैसे देकर वहा से वापस लौटने लगे, तो पांच अज्ञात युवको ने उनका पीछा किया। जानसठ तिराहे के पास पेट्रोल पम्प पर पांचो युवको ने दोनो युवको को घेर लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। किसी तरह दोनो युवक अपनी जान बचाकर पेट्रोल पम्प के अंदर चले गये। मारपीट करने के बाद पांचो युवक भाग गये। कुछ देर बाद दोनो युवक बाईक पर सवार होकर चल दिये।
जैसे ही दोनो युवक गंगनहर चैक पोस्ट से 50 कदम की दूरी पर पहुँचे, तो पांच अज्ञात युवको ने दोनो युवको से मारपीट कर 22 हजार रूपये व एक मोबइल लूट कर फरार हो गये। वही छीना झपटी मे मारपीट व लूट पाठ करने वाले युवको का एक मोबाइल जमीन पर गिर गया। मोबाइल दोनो युवक अपने साथ रात मे ही सिखेड़ा पुलिस को सूचना दिये बिना ही अपने घर चले गये। सुबह दोनो युवक मोबाइल लेकर थाना सिखेड़ा पहुँचे और मोबाइल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही दोनो युवको ने पांचो आरोपियो के विरुद्ध अज्ञात मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वही सिखेड़ा पुलिस तहरीर के आधार पर जाँच मे जुट गयी है।
वर्जन
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया की शहज़ाद व मोनू दोनो युवक तहरीर लेकर थाना सिखेड़ा आये थे। तहरीर लेकर जाँच की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच मे जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।