जनवाणी संवाददाता |
शामली: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मुंशीलाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, सड़क सुरक्षा पंपलेटों का वितरण किया गया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा मानकों और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
साप्ताहिक राशिफल | Weekly Horoscope | 22 May To 28 May 2022 | आपके सितारे क्या कहते है
https://www.easyhindityping.com/hindi-to-english-translation
शहर में विभिन्न जगहों पर जन जागरूकता की गई। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विभिन्न मार्गों पर ओवर स्पीड के 58 चालान एवं गलत दिशा 5 माल वाहन, ओवर लोडिंग संचालक 03, सीट बेल्ट/ बिना हेलमेट में 12, मोबाइल फोन का प्रयोग पर 03 के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
अनाधिकृत संचालन 02 तथा नो पार्किंग में 06 वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। साथ ही, 3 लाख, 6 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।