Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों पर कार्रवाई

अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों पर कार्रवाई

- Advertisement -
  • विभिन्न स्थानों से दर्जनों गैस सिलेंडर जब्त किए, मामले की जांच में लगी पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: शनिवार को सरधना पुलिस ने अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करके दर्जनों घरेलू गैस सिलेंडर व रिफिलिंग करने के उपकरण कब्जे में ले लिए। साथ ही पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। आरोपी अवैध रूप से वाहनों में गैस रिफिलिंग करने का काम करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी है।

24 9

सरधना में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने का काम बड़े स्तर पर किया जाता है। गली, नुक्कड़, चौराहों पर वाहनों में गैस रिफिलिंग करते हुए देखा जा सकता है। शनिवार को सरधना पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने कमरानवाबान मोहल्ले के अलावा चार स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने करीब तीन दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर व रिफिलिंग करने के उपकरण अपने कब्जे में लिए।

साथ ही पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस सभी को भरकर कोतवाली ले आई। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में लगी हुई है। वहीं, मामले में सिफारिश करने वालों का भी कोतवाली के बाहर दिनभी तांता लगा रहा। समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई लिखा-पढ़ी नहीं हो सकी थी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments