Wednesday, August 13, 2025
- Advertisement -

Muzaffarnagar News: खतौली में खाद-बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई, तीन दुकानों के लाइसेंस निलंबित, एक को नोटिस जारी

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: खतौली क्षेत्र में खाद और बीज की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग की टीमों ने अचानक छापेमारी कर कई दुकानों की जांच की। इस दौरान कीटनाशक और यूरिया के वितरण में गड़बड़ियां पाए जाने पर तीन विक्रेताओं के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए, जबकि एक को नोटिस भेजा गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के कृषि इनपुट डीलरों में हड़कंप मच गया है।

जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए क्या बताया?

जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद और कीटनाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आकस्मिक निरीक्षण अभियान चलाया गया। जांच के दौरान खतौली स्थित मैसर्स न्यू सैनी बीज भंडार (अतुल सैनी), हरियाली किसान बीज भंडार (राजेंद्र), और किसान सेवा केंद्र (रविंदरपाल सिंह, जी.टी. रोड) में अनियमितताएं पाई गईं। इन सभी के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।

वहीं मैसर्स रघुवीर सिंह खाद भंडार की दुकान निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के बंद मिली। इस पर विभाग ने विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है।

कार्रवाई केवल निजी डीलरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि सहकारी समितियों तक भी पहुंची। नावला सहकारी समिति में यूरिया वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर जिला कृषि अधिकारी ने ए.आर. कोऑपरेटिव को पत्र भेजकर समिति सचिव के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कृषि रक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या नकली खाद-बीज की बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में शून्य सहनशीलता नीति अपनाई गई है और ऐसे निरीक्षण अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

करियर में न करें ये दस गलतियां

पढ़ाई खत्म करते ही नौकरी की टेंशन शुरू हो...

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्डों की पढ़ाई का पैटर्न

दोनों बोर्डों का उद्देश्य छात्रों को अपने तरीके से...

अंधविश्वास

एक पर्वतीय प्रदेश का स्थान का राजा एक बार...

न्यू इंडिया में पुरानी चप्पलें

न्यू इंडिया अब सिर चढ़कर बोल रहा है। हर...

विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन जरूरी

उत्तराखंड मानवीय हस्तक्षेप और विकास की अंधी दौड़ के...
spot_imgspot_img