Wednesday, July 23, 2025
- Advertisement -

शिथिलता व लापरवाही पर होगी कारवाई

जनवाणी संवाददाता |

अफजलगढ़: ब्लाक सभागार में आयोजित समूह की बैठक में एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने बाल विकास परियोजना में लाभार्थियों को शासन से आने वाला सूखा राशन में समूहों को पूरा खाधान्न राशन डीलर उपलब्ध कराये। शिथिलता लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई का पाठ पढ़ाया।

स्वयं सहायता समूहों से शासन से आने वाली विभिन्न योजनाओं में पारदर्शिता लाते हुए मेहनत व ईमानदारी से कार्य करें उसमें ऑंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से भी सहयोग का आह्वान किया। गुरुवार को ब्लाक के सभागार में आयोजित समूह की बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम धामपुर धीरेन्द्र सिंह कहा कि उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण में सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाया है।

शासन ट्रायल के तौर पर स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं पर कई योजना बना रहा है। उसी में एक सूखा राशन भी है। यदि योजना का क्रियान्वयन ठीक हुआ तो आने वाले दिनों में दर्ज़नों योजनाएं समूह ही संचालन करेगा। इससे पहले एडीओ बृजेश सिंह ने एसएचजी महिलाओं को बारीकी से सूखा राशन योजना के बारे में बताया। साथ ही ब्लाक को प्रतिदिन वितरण होने वाले राशन की रिपोर्ट देने के आदेश दिये।

24 1

बैग व दाल का बिल ब्लाक में ही संचालित एसएचजी समूहों का ही होना चाहिए। इसके अलावा पूर्ति निरीक्षक नीरज कुमार एआरओ सप्लाई ने बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में सीडीपीओ रीता देवी ब्लाक के समस्त राशन डीलर आगनबाड़ी कार्यकत्री व एसएचजी समूहके अलावा एनआरएलएम के कम्प्यूटर आपरेटर कुलदीप कुमार व शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सावन शिवरात्रि कल: विवाह की बाधाएं दूर करने के लिए करें ये विशेष उपाय

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Weather News: मौसम के बदले तेवर, दिल्ली-गुरुग्राम में हुई जमकर बारिश

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका...

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...
spot_imgspot_img