Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

एक्ट्रेस से सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनी आशिका भाटिया

CineVadi

सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ (2015) में सलमान की बहन राजकुमारी राधिका का किरदार निभाकर फेमस हो जाने वाली एक्ट्रेस आशिका भाटिया टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर चेहरा हैं। आशिका भाटिया को ‘मीरा’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘परवरिश’ जैसे कई टीवी शोज में अच्छी खासी पहचान मिली। वह टीवी शोज और फिल्मों के अलावा टीवी के सबसे ज्यादा विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में भी नजर आ चुकी हैं। इस शो में उन्होंने मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के साथ बतौर वाइल्ड कार्ड कन्टेस्टेन्ट एंट्री ली थी। शो में अपने आकर्षण और दमदार मौजूदगी से आशिका ने दर्शकों को खूब लुभाया। उनके गेम और पर्सनेलिटी ने हर किसी के दिलों पर गहरा असर किया था। आशिका ‘प्रेम रत्न धन पायो’ (2010) के अलावा भी ‘पागलपंती’ (2019) जैसी कुछ फिल्मों में भी काम किया है लेकिन 2020 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लगने की वजह से आशिका ने एक्टिंग से दूरी बनाते हुए ब्रेक ले लिया। एक्टिंग से ब्रेक के बाद आशिका खामोश नहीं बैठीं और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन गई। आशिका ने सोशल मीडिया पर न केवल अपने फोलोअर्स को वजन कम करने के टिप्स दिए बल्कि उन्होंने खुद भी एक साल में 12 किलो वजन कम करते हुए अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को जबर्दस्त रूप से चौंकाया। आज सोशल मीडिया पर आशिकी भाटिया काफी फेमस हैं। लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं।

15 दिसंबर 1999 को सूरत के पंजाबी परिवार में पैदा हुई आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया एक व्यवसायी थे जिनका हाल ही में निधन हो गया। उनकी माँ मीनू भाटिया एक गृहिणी हैं। आशिका का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम देव भाटिया है। आशिका भाटिया ने मुंबई के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। बचपन से ही आशिका की रुचि अभिनय और मॉडलिंग में थी। उन्होंने ‘बादशाह मसाला’ और ‘क्लिनिक प्लस’ जैसे प्रोडक्ट्स के टेलीविजन विज्ञापनों किए। आशिका भाटिया ने एनडीटीवी इमेजिन पर प्रसारित ऐतिहासिक ड्रामा शो ‘मीरा’ (2009-2010) से टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की। इस शो में उन्होंने मीरा के चरित्र को छोटे पर्दे पर जीवंत किया। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित बेहद सफल और लोकप्रिय टीवी शो ‘परवरिश’ (2011-2013) में आशिका भाटिया ने गिन्नी आहलूवालिया की भूमिका निभाई। ‘कुछ रंग प्यार के’ (2016-2017) में आशिका भाटिया व्दारा निभाई गई निक्की की भूमिका को दर्शकों ने खूब सराहा। वह क्राइम शो ‘गुमराह’ के दो एपिसोड में भी नजर आ चुकी हैं।

janwani address 1

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता |मंडावर: जनपद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन...

Shamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना निवासी युवक पानीपत में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में...

Share Bazar में तेजी की वापसी, Sunsex 281 अंक और Nifty 96 अंक चढ़ा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Alert: Google Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, CERT-In ने दी हाई अलर्ट की चेतावनी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

PAK सीमा में फंसे BSF जवान की सकुशल वापसी, 504 घंटे बाद रिहा हुआ पीके साहू

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाक...
spot_imgspot_img