जनवाणी संवाददाता |
कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में कैराना निवासी नोमान इलाही को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। बुधवार सुबह पानीपत सीआईए आरोपी को साथ लेकर कैराना पहुंची और मनी ट्रांसफर के मामले में जन सेवा केंद्र संचालक से पूछताछ की।
नगर के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नोमान इलाही कुछ सालों से पानीपत में अपनी बहन के यहां रह रहा था और एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। नोमान इलाही को पानीपत की सेक्टर 29 पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। वहीं 1995 देश छोड़कर पाकिस्तान भागे आईएसआई एजेंट इकबाल काना से भी संबंध बताये गये। बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे पानीपत की सीआईए पुलिस आरोपी को साथ लेकर कैराना पहुंची जहां उन्होंने मनी ट्रांसफर के मामले में एक जन सेवा केंद्र संचालक से गहनता से पूछताछ की। सीआईए ने जन सेवा केंद्र संचालक को कहा कि मनी ट्रांसफर का सारा रिकॉर्ड लेकर पानीपत आ जाओ। इसके बाद टीम वापस पानीपत लौट गई।