जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी थानेदारों ने दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका निस्तारण किया। एडीजी राजीव सभरवाल ने तीन थानों का निरीक्षण किया और थानेदारों को महिल हेल्प डेस्क व रजिस्टर दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि थानों में आने वाली समस्याओं का निस्तारण तत्काल किया जाएं।
प्रत्येक महीने के दूसरे शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस मनाया जाता है। जिसमें दरबार लगाकर छोटे-छोटे झगड़ों को थाने में ही बैठाकर निपटा दिया जाता है। वहीं यदि थानों में समझौता नहीं हो पाता तो उन्हें दोबारा से वार्ता करने के लिए कुछ समय दे दिया जाता है।
समाधान दिवस पर शहर समेत देहात क्षेत्र के थानों में फरियादियों की भीड़ रही। जिनमें अधिकांश विवादों को थाना प्रभारियों ने हाथों हाथ निपटा दिया। इसके साथ एडीजी जोन राजीव सभरवाल ने लालकुर्ती, गंगानगर और इंचौली थाने का निरीक्षण किया।
एडीजी ने इन थानों की व्यवस्था देखी और महिला हेल्प डेस्क व रजिस्टरों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने थानों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एसपी देहात केशव कुमार भी मौजूद रहे।