Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutप्रशासन ने कांवड़ मेले की शुरू की तैयारियां

प्रशासन ने कांवड़ मेले की शुरू की तैयारियां

- Advertisement -
  • कमिश्नर और आईजी ने कानून और शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा ली बैठक
  • जनपद सीमा, मिश्रित आबादी और संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कांवड़ मेले के साथ-साथ मोहर्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन सजग हो गया है। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे तथा आईजी नचिकेता झा ने कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक ली। जिसमें जनपद की सीमाओं, मिश्रित आबादी तथा संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। बुधवार को आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहुत की गयी।

कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भूमाफिया हो या खनन माफिया समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्रवाई चलती रहे। कहा कि आगामी दिनों में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम इत्यादि त्योहारों का आयोजन होना है। जिसके लिए अभी से जनपद स्तर पर तैयारी की जाये। कांवड़ यात्रा के लिए रूट प्लॉन, ट्रैफिक डायवर्जन तथा पिछले वर्ष की गई कार्रवाई की बिंदुवार समीक्षा कर ली जाये

तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा रूट का भ्रमण करते हुये आवश्यक व्यवस्थाओं सड़क मरम्मत, पानी, स्ट्रीट लाइट, बिजली के तार व पोल, मेडिकल कैम्प, वीआईपी विजिट के लिए स्थानों का चिन्हांकन, संवेदनशील स्थानों का चिन्हांकन, शिविर आयोजक के साथ बैठक इत्यादि मुख्य बिन्दुओं पर तैयारी शुरू कर दी जाये। आईजी ने कहा कि आगामी पर्वों को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तैयारियों को आगे बढ़ाया जाये। जनपद की सीमाओं, मिश्रित आबादी व संवेदनशील स्थानो पर विशेष सतर्कता बरती जाये।

आईजी नचिकेता झा ने गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम, भूमि विवाद, माफिया, अवैध शराब, हत्या, लूट, डकैती, महिलाओ के विरुद्ध अपराध यथा-अपहरण, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति जनजाति के विरुद्ध अपराध आदि की मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने आईजीआरएस के तहत आने वाली शिकायतों का शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिये। बैठक में जनपदवार कोर्ट में चल रहे समस्त वादों में अभियोजन अधिकारियों द्वारा की जा रही पैरवी की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त अभियोजन अधिकारी प्रत्येक वाद में प्रभावी पैरवी करना सुनिश्चित करें,

जिससे किसी भी स्थिति में अपराधी को समयान्तर्गत सजा दिलायी जा सके। बैठक में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई एवं अन्य आतंकवादी गतिविधियों की रोकथाम के लिए षटमासिक समीक्षा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कांवड़ यात्रा: पूर्व में हुई घटनाओं की रिपोर्ट तलब

20 जुलाई से प्रस्तावित कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीते तीन से पांच साल के दौरान यात्रा के दौरान जितने भी मुकदमें दर्ज किए गए हैं उन सभी का ब्योरा एसएसपी ने तलब कर लिया है। इसके अलावा कांवड़ यात्रा के दौरान जहां-जहां घटनाएं हुई हैं। खासतौर से वो स्पॉट जहां किसी वाहन की टक्कर की वजह से कोई कांवड़ खंड़ित हुई या फिर कोई चपेट में आ गया वो सभी जानकारी एसएसपी कार्यालय ने जनपद भर के थानों से पूरे ब्योरे के साथ मांगी है। यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस का सार फोक्स उन पाइंटों पर है जहां यात्रा के दौरान हुई घटनाएं मुसीबत बन गयी थीं।

पुलिस का प्रयास है कि वहां पहले ही मुकम्मल इंतजाम कर लिए जाएं। इस दौरान जिन लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए, उन सभी का वर्तमान में जो भी स्टेटस है वो भी थानों से तलब किया गया है। पुलिस महकमे का यह भी प्रयास है कि किन-किन विभागों की चूक के चलते उक्त घटनाएं हुई वो भी लीकेज यात्रा शुरू होने से पहले बंद कराने का प्रयास किया जा रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा। यात्रा हालांकि 20 जुलाई से प्रस्तावित है, लेकिन यात्रा को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में है।

कांवड़ यात्रा के दौरान ये हुई थीं घटनाएं

  • 7 जुलाई 2023 को दौराला में हरिद्वार से जल लेकर पहुंचे कांवड़िये की कांवड़ दूध की गाड़ी में टक्कर लगने से खंडित हो गई। जिस पर कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया।
  • 11 जुलाई 2023 को कंकरखेड़ा में हाइवे पर शोभापुर फ्लाईओवर से पहले पिकअप ने तीन कांवड़ियों में टक्कर मार दी। हाइवे पर जमकर मचाया बवाल।
  • 15 जुलाई 2023 थाना भावनपुर में करंट की चपेट में आकर पांच कांवड़ियों की मौत 20 कांवड़िये झुलसे थे। हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से हादसा। हुआ था जमकर बवाल।
  • 22 जुलाई 2022 को कंकरखेड़ा इलाके में दूसरे समुदाय के युवक पर थूककर कांवड़ खंडित करने का आरोप जमकर हाइवे पर हुआ था बबाल।
  • 8 अगस्त 2018 को इंचौली के उदयपुर गांव में कांवड़ यात्रा देखने को लेकर दो पक्षों में जातीय संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत।
  • इनके अलावा भी अनेक घटनाएं पूर्व में कांवड़ यात्रा के दौरान हो चुकी हैं। कांवड़ पटरी मार्ग पर यात्रा के दौरान छोटी-छोटी बातों को लेकर पूरी यात्रा के दौरान हंगामे के हालात बने रहते हैं। ज्यादातर हंगामे पथ प्रकाश व्यवस्था व मार्ग के क्षतिग्रस्त होने को लेकर होते हैं।

शिवरात्रि पर दो अगस्त को जलाभिषेक करेंगे शिवभक्त

14 जुलाई से कांवड़ यात्रा आरंभ हो जाएगी, क्योंकि दो अगस्त को शिवरात्रि का जलाभिषेक होगा। इसकी तैयारी प्रशासन ने आरंभ कर दी हैं। गंगनहर पटरी को भी दुरुस्त कराने के आदेश डीएम दीपक मीणा ने दिये हैं। इसके बाद ही इस पर एक सप्ताह के बाद काम चालू हो सकता हैं। क्योंकि गंगनहर पटरी जहां से खराब है, उसको ठीक करने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। वैसे भी मानसून विशेषज्ञों की मानें तो शिव भक्त कांवड़ियों पर विशेष मेहरबान रहने वाला है। उसे दौरान बारिश भी खूब होगी। इसलिए गर्मी से शिव भक्तों को राहत मिलने वाली हैं।

जुलाई माह के आरंभ से ही शिवभक्त कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुट जाते हैं। क्योंकि हरिद्वार या फिर नीलकंठ से शिवभक्त पवित्र गंगा जल लेकर पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं। उधर, कांवड़ यात्रा की तैयारी अभी से प्रशासनिक स्तर पर आरंभ कर दी गई हैं। डीएम दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें दो टूक कह दिया कि शिवभक्त कांवड़िये जहां से गुजरते हैं, उन तमाम सड़कों की मरम्मत की जाए। इसमें किसी तरह की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments