नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 इस वक्त धमाकेदार तरीके से आगे बढ़ रहा है। अरमान मलिक के विवादों के बाद अब शो में नया ट्वीस्ट सामने आया है। दरअसल, वाइल्ड कार्ड से एंट्री हुए अदनान शेख अब पलटी मारते नजर आ रहे हैं। घर में जाते ही अदनान ने सना सुल्तान और नैजी से हाथ मिलाया है और विशाल और लवकेश की दोस्ती को फेक बताया है।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर के पहले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में अदनान शेख अभी भी शो में अपनी जगह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, एक बात जो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के फैंस के लिए चौंकाने वाली हो सकती है, वह है विशाल पांडे से नैजी की ओर अपना रूख बदलने का उनका फैसला।
एक दूसरे से बात करते नजर आए साई केतन राव और अदनान
दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के हालिया एपिसोड में अदनान और साई केतन राव एक दूसरे से बात करते हुए नजर आए, जहां अदनान ने खुलासा किया कि वह और विशाल शो के बाहर से दोस्त हैं और वह हमेशा उनका समर्थन करते रहे हैं। हालांकि, शो की शुरुआत में जब लवकेश ने विशाल का मजाक उड़ाया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया और इससे वह चिढ़ गए।
क्या बोले अदनान शेख
अदनान ने आगे कहा कि उनका मानना है कि वह विशाल की पहली या दूसरी प्रायोरिटी नहीं हैं और इसलिए उन्होंने भी अब अपनी प्रायोरिटी सना सुल्तान को दे दी है। साई ने फिर विशाल और लवकेश की दोस्ती के बारे में बात की और इसे नकली बताया। अदनान भी इस बात से सहमत दिखे और कहा कि उनकी दोस्ती का सच बहुत जल्द सामने आ जाएगा। साई भी अदनान से सहमत दिखे।
बता दें कि शो में लवकेश और विशाल के बीच गहरी दोस्ती है, लेकिन शो में अदनान की एंट्री के बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि दोनों के बीच दूरियां आ सकती हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि अभी ऐसा होने वाला नहीं है।