जनवाणी संवाददाता |
शामली: हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वानपर जनपद के अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। शनिवार को अधिवक्ताओं ने जनपद की तीनों तहसील मुख्यालयों पर हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदर्शन करते हुए रजिस्ट्री कार्यों पर धरना दिया।
इस दौरान शामली तहसील में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार तथा बार एसोसिएशन कैराना में अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र प्रसाद व महासचिव आलोक चौहान और बार संघ ऊन में बार अध्यक्ष तथा महासचिव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंप कर प्रधानमंत्री से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच बनाए जाने की मांग की।
अधिवक्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए अधिवक्ता पिछले 60 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आबादी 8 करोड़ है। साथ ही, उनको न्याय के लिए प्रयागराज स्थित हाईकोर्ट में 800 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है जबकि पाकिस्तान स्थित लाहौर भी प्रयागराज से कम दूरी पर है।
धरना प्रदर्शन करने वालों में विजेंद्र कुमार एडवोकेट, मुकेश कुमार गर्ग, योगेश शर्मा, देवेंद्र सैनी रवि चौधरी, सन्नी गर्ग, रूपा, सविता आदि मौजूद रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1