Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

भारत की उम्मीदों पर अफ्रीका ने फेरा पानी

  • दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 मैच में भारत को सात विकेट से हराकर विश्व रिकॉर्ड बनाने से रोका

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 211 बनाए। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

डेविड मिलर ने 64 और रेसी वान डेर डुसेन ने 75 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 131 रन जोड़े। इस मैच में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह गेंदबाजों का फ्लॉप शो रहा। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 43 रन दिए। वहीं, आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर दिए। हर्षल पटेल भी खासे महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 43 रन दिए। पहली बार कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत भी प्रभावित नहीं कर सके। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से सिर्फ दो ओवर ही करवाए।

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यह भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार छठी हार है। इससे पहले भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर लगातार दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों में हार झेलनी पड़ी थी। डुसेन का कैच छोड़ना भारी पड़ा 15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 148 रन था। यहां से नतीजा किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था। लेकिन, 16वें ओवर की दूसरी गेंद (गेंदबाज आवेश खान) पर श्रेयस अय्यर ने डुसेन का आसान सा कैच छोड़ दिया। डुसेन उस समय 30 गेंदों पर 29 रन बनाकर खेल रहे थे।

इसके बाद उन्होंने तेवर बदले और चौके-छक्कों की बारिश कर दी। भुवनेश्वर कुमार ने शुरू से ही साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। हार्दिक पंड्या के पांचवें ओवर में प्रिटोरियस ने तीन छक्के लगाए और ओवर से 18 रन बनाए। इसके बाद अगली ही ओवर में उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। प्रिटोरियस के बल्ले से 13 गेंद में 29 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका जड़ा।

साउथ अफ्रीका को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने दिया। मैच के तीसरे ओवर में भुवी की इनस्विंगर को साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा समझ ही नहीं पाए और ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका को एक अच्छी शुरूआत की जरूरत थी, लेकिन उन्हें वो नहीं मिल पाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए।

श्रेयस अय्यर ने 36 और कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रनों की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में सिर्फ 12 गेंद पर 31 रन बना दिए। श्रेयस अय्यर को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया और उन्होंने 133.33 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने मैच में 27 गेंद में 36 रन बनाए। उनका विकेट ड्वेन प्रिटोरियस ने लिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में ईशान का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 48 गेंद 76 रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले। इस दौरान ईशान का स्ट्राइक रेट 158.33 का रहा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img