Thursday, April 25, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutरवानगी के बाद थाना-चौकी में डटे मठाधीश सिपाही!

रवानगी के बाद थाना-चौकी में डटे मठाधीश सिपाही!

- Advertisement -
  • कप्तान रोहित सिंह सजवाण के आदेश की उड़ा रहे धज्जियां
  • एक हफ्ते पहले शहर से देहात और देहात से शहर के थाना-चौकी पर किया था स्थानांतरण

जनवाणी संवाददाता |

मवाना: मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी जहां जीरो टालरेंस नीति के साथ भ्रष्टाचार करने वालो पर अपना शिकंजा कसते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं कप्तान रोहित सिंह सजवाण के आदेश देहात क्षेत्र में कई वर्षों से तैनात मठाधीश सिपाहियों के तबादले होने के बाद कोई मायने नहीं रखता है। मठाधीश सिपाहियों की रवानगी होने के बाद थाना-चौकी में डटे दिखाई दे रहे हैं तो वहीं अवैध वसूली करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

पुलिस सूत्रों की माने तो एक हफ्ते पहले कप्तान ने शहर एवं देहात के थाना एवं चौकी पर तैनात मठाधीश सिपाहियों का रवानगी होने के बाद मोह भंग नहीं हो पाया है। इस बात से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तबादला किये जाने के बाद मठाधीश सिपाहियों का बिस्तर से लेकर डयूटी का जमावड़ा बदस्तूर जारी है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने गत दिनों पहले अपनी एलआईयू टीम की रिपोर्ट के आधार पर शहर से लेकर देहात क्षेत्र के थाना-चौकी में करीब तीन से पांच साल तक जमे मठाधीश सिपाहियों की सूची तैयार कर गत एक हफ्ते पहले मठाधीश सिपाहियों से लेकर चौकी प्रभारियों का तबादला कर गश्ती जारी कर तत्काल प्रभाव से रवानगी के आदेश दिए थे। एक हफ्ते बीतने के बाद तबादलों की श्रेणी में आए मठाधीश सिपाहियों ने थाने से रवानगी कराने के बजाय थाना-चौकी में ही रुकने की ताल मे सत्ताधारी पार्टी से जुड़े नेताओं की शरण लेनी शुरू कर दी।

हालांकि सत्ताधारी दल से जुड़े छुट भैय्या नेताओं ने उच्चाधिकारियों द्वारा बात नहीं मानने पर अपना पीछा छुड़ा लिया। रवानगी होने के बाद आज भी मठाधीश सिपाहियों ने अपना सिक्का जमा रखा है। जिससे उनको थाना-चौकी से जाने के लिए मोह भंग होता नहीं दिख रहा है। कप्तान ने मवाना तहसील क्षेत्र के थाना मवाना, हस्तिनापुर, बहसूमा, परीक्षितगढ़, फलावदा के साथ-साथ इंचौली, लावड़, गंगानगर, दौराला आदि थाना-चौकी में ऐसे कई सिपाही थे जो करीब तीन से पांच साल तक जमे मठाधीश सिपाहियों की श्रेणी में आते हैं।

25 11

कप्तान ने सभी मठाधीश सिपाहियों को देहात से हटाकर शहर के थानों में स्थानांतरित किया था, लेकिन कुछ सिपाही रवानगी नहीं कर पाए तो कुछ रवानगी के बाद भी थाना-चौकी में अपनी साख एवं सिक्का जमाए हुए देखे जा सकते हैं। मठाधीश सिपाहियों द्वारा खुलकर अवैध वसूली की जा रही है, लेकिन उच्चाधिकारी संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी इन मठाधीश सिपाहियों को भेजने को तैयार नहीं है। पुलिस सूत्रों की माने तो थाना-चौकी मे तैनात मठाधीश सिपाहियों ने अभी तक कमरों को नहीं छोड़ा है

तो वही रवानगी के बाद उसी थानों में ड्यूटी निर्वाहन करते हुए नजर आ रहे हैं। मवाना सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि होली एवं नगर में होने वाले इत्तेमा को लेकर तबादला किए गए सिपाहियों को रोका गया था, लेकिन कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने के बाद इनकी रवानगी तत्काल प्रभाव से कराई जा रही है। कुछ सिपाहियों ने तबादले के अकॉर्डिंग अपनी पोस्टिंग थानों में दर्ज करा दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments