जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: थाना मंडावर क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम सैफपुर बंगर उर्फ नाईवाला में 16 जनवरी को बसपा प्रत्याशी रुचि वीरा अपने लगभग 100 समर्थकों के साथ आचार संहित का उल्लंघन करते हुए व कोविड 19 महामारी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क व सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए प्रचार प्रसार कर रही थी।
साथ ही बिना अनुमति प्राप्त किए ग्राम नाईवाला में जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान जनसभा में इकटठे लोगों ने न तो मास्क लगाए हुए थे न ही कोविड नियमों के तहत आवश्यक दूरी बनाए थे।
इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रुचि वीरा, जोगेंद्र कुमार, तुलसीराम, गौतम, लखीराम, नितिन, सुशील, विपिन कुमार, तिलकराम, रोहताश सिंह सहित लगभग 100 लोगों पर आचार संहित व कोविड नियमों के पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया गया।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552