Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

सरकार के कृषि अध्यादेश किसान विरोधी: गौरव टिकैत

  • सोमवार को जिला मुख्यालयों, 25 को कमिश्नरी का घेराव

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि सरकार के कृषि अध्यादेश किसान विरोधी है। सरकार के किसान विरोधी अध्यादेशों के विरोध और भूमि अधिग्रहण, बिजली के दामों, गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य वृद्धि आदि मुद्दों को लेकर 21 सितम्बर को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन तथा 25 सितम्बर को सहारनपुर और लखनऊ कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा

रविवार को गन्ना समिति परिसर में देशपाल दरगाहपुर की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाकियू युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत रहे। बैठक को संबोधित करते हुए गौरव टिकैत ने कहा कि सरकार के तीनों कृषि अध्यादेश किसान विरोधी है।

यदि कृषि अध्यादेश किसान के पक्ष में तो उसमें किसानों की नुमाइंदगी क्यो नहीं रखी गई है। सरकार एक राष्ट्र एक बाजार की बात तो करती है लेकिन किसानों की उपज का एक दाम निश्चित नहीं करती है। यदि फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम खरीद होती है तो व्यापारी भी दंडित किए जाए।

सरकार के किसान विरोधी अध्यादेशों के विरोध में पूरे प्रदेश 21 सितम्बर को जिला मुख्यालयों पर भाकियू द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। 25 सितम्बर को किसानों की भूमि अधिग्रहण, बिजली के दामों में वृद्धि, गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य वृद्धि और कृषि अध्यादेशों के मुद्दे को लेकर सहारनपुर और लखनऊ कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गन्ना पेराई सत्र प्रारम्भ होने वाला है लेकिन अभी तक बकाया गन्ना भुगतान नहीं हो पाया है। शुगर मिलों पर किसानों का हजारों करोड़ रुपए बकाया है और किसान आर्थिक रूप से परेशान है।

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार, प्रदेश सचिव ओमपाल मलिक, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह, जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, संजीव राठी, नगर अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शर्मा, सतपाल निर्वाल, अजित निर्वाल, ओमवीर पटवारी, गुड्डू बनत, सतपाल निर्वाल आदि उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन, नगर का विस्तार

रविवार को गन्ना समिति में आयोजित भाकियू की बैठक में शामली ब्लॉक अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा ब्लॉक स्तरीय कमेटी का गठन किया। जिसमें जितेंद्र मलिक, संदीप पंवार, अमरदीप, हरबीर सिंह व अनित निर्वाल को ब्लाक उपाध्यक्ष, संजीव हसनपुर, अरविंद पुनिया, हाजी इकराम को ब्लाक सचिव समेत 21 पदाधिकारी नियुक्त किए। जिनमें आठ ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष भी शामिल है। इसके अलावा नगर अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी ने भी नगर कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए शाहबाज अंसारी, फरमान को नगर उपाध्यक्ष, मसरूर अमद व फरीद अहमद को नगर सचिव नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को भाकियू के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img