जनवाणी ब्यूरो |
कैराना: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयको के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन द्वारा चक्का जाम करने की घोषणा की गई थी। चक्का जाम के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने गांव दर गांव किसानों का समर्थन जुटाया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम में अधिक से अधिक किसानों के पहुंचने की अपील की।
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयको को किसान विरोधी बताते हुए भारतीय किसान यूनियन ने 25 सितंबर को शामली के गुरुद्वारा तिराहे व झिंझाना के गाड़ी वाला पर चक्का जाम करने का ऐलान कर रखा हैं।
जिसके तहत बुधवार को भाकियू के शामली जिला अध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कैराना क्षेत्र के गांव मामोर, पंजीठ, काकोर, बुच्चाखेड़ी, झाडखेड़ी, तीतरवाड़ा रामडा सहित करीब एक दर्जन गांवों में पहुंचकर किसानों से बात की।
भाकियू जिला अध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयको वापस लेने की मांग करते हुए 25 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन का दो स्थानों पर चक्का जाम किया जायेगा। उनकी यह लड़ाई सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी।
जिसके लिए उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों से वार्ता की तथा किसानों से कृषि विधेयको के विरोध में होने वाले चक्का जाम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के खिलाफ पारित किए गए कृषि विधेयकों को वापस नहीं लिया जाता तब तक भारतीय किसान यूनियन पूरी ताकत के साथ कृषि विधायकों का विरोध करती रहेगी। इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप पंवार, संजीव राठी, राजेश प्रधान, असजद, तालिब, गय्यूर, इमरान व आमिर आदि मौजूद रहें।