- गांव हाथीकरौदा में विशाल किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयक नई किसान क्रांति साबित होगा। उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक पारित होने से कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल पूरी तरह बोखला गए हैं। इस विधेयक से किसानों की जमीन के एग्रीमेंट होंगे नहीं बल्कि फसलों का अनुबंध होगा।
पहले किसानों के पास अपने जिले व क्षेत्रों में अपनी फसलों को बेचने के सीमित स्थान थे, लेकिन अब इस विधेयक के पास हो जाने से किसानों के सामने बहुत बड़ा बाजार खुला है। विधेयक के माध्यम से ना तो मंडी समितियां खत्म होगी ना ही एमएसपी को खत्म किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा शनिवार को थानाभवन विस क्षेत्र के गांव हाथी करौदा में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए कृषि विधेयक के समर्थन में विशाल किसान गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि इस विधेयक के पास होने से किसानों को बहुत लाभ होगा, किसान अपनी मनमाफिक फसलें उगाकर मनमाफिक क्षेत्र में बेच सकता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब व्यापारी मंडियों में अपनी फसलों को लेकर जाते थे तो वहीं पर उनको बेचना पड़ता था। लेकिन अब कंपटीशन के लिए व्यापारी किसानों के खेतों तक पहुंचेंगे, जिससे किसानों को फसल के दाम भी ज्यादा मिलेंगे और किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी।
70 सालों तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी किसानों को बरगलाने का काम कर रही है। कोंग्रेस को लगता है की यदि देश का किसान खुशहाल हो गया तो उनकी भविष्य की राजनीति भी पूरी तरह चौपट हो जाएगी। आज देश मे यदि चौधरी चरण सिंह के सपनों को कोई पूरा कर रहा है तो वो केवल ओर केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी है।
किसान गोष्ठी की अध्यक्षता सांसद प्रदीप चौधरी व संचालन अनुज राणा ने किया। इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरबीर मलिक, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर, डा. पिछड़ा आयोग के सदस्य रामजीलाल कश्यप, बाबा राजबीर सिंह, जयदेव प्रमुख, सरबीर प्रधान, अनंगपाल प्रधान, मनोज राणा, रोहित विश्वकर्मा, ऋषिपाल फौजी, विशेष सरोहा, पवन चौधरी, रविन्द्र सिंह, रीनू सरोहा, अनिल प्रधान, छत्रपाल कश्यप, सुभाष प्रधान, जसबीर सिंह, बिजेंद्र मलिक समेत सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
कृषि विधेयक किसान हित में ऐतिहासिक कदम: सांसद
क्षेत्रीय सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज किसानों और कृषि के क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस विधायक से किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी। साथ ही साथ, किसानों के लिए देश के बड़े बाजार खुलेंगे। अब किसान पूरी तरह आत्मनिरार होकर अपनी फसलों को बेच सकेगा। साथ ही साथ किसान खुशहाल होंगे, तो देश स्वत: ही विकास की ओर अग्रसर होगा। लेकिन, कांग्रेस देश का भला नहीं सोचती है, कांग्रेस नहीं चाहती है कि हिंदुस्तान के किसान भी पूरी तरह आत्मनिरभर होकर देश को विकसित करने का काम करें।
नये कृषि विधेयक से आत्मनिरभार बनेगा किसान
कृषि विधेयक के समर्थन में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने क्षेत्र के गांव जलालपुर में एक किसान गोष्ठी को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा इस कृषि विधेयक से किसान आत्मनिरभर बनेगा। इस बिल के माध्यम से किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में किसानों को समझाया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता संजीव शर्मा संचालन उमेश प्रधान ने किया। इस गोष्ठी में मुकेश शर्मा, रामपाल शर्मा, रामफल शर्मा, मास्टर राजेश शर्मा, राजवीर सिंह सेवाराम, भगवत प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
गन्ना मंत्री ने शवदाह गृह का शिलान्यास
थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गांव हाथीकरौदा में उत्तर प्रदेश सरकार की वित्तीय पोषित नव निर्मित शवदाह गृह का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया। यह शवदाह गृह 25 लाख की कीमत से बनकर तैयार होगा। इस दौरान सांसद प्रदीप चौधरी, ग्राम प्रधान सरबीर सिंह, हरबीर मलिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मृदा प्ररीक्षण प्रयोगशाला कार्मिकों ने सौंपा ज्ञापन
कर्मचारी एकता एसोसिएशन द्वारा 182 तहसील स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्मिकों को बजट देने विभागीय समायोजन के सम्बंध में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को ज्ञापन सौंपा। जिसमे बताया कि 182 तहसील स्तरीय मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्मिक (कृषि विभाग) में पिछले दस वर्षों से पूरी लगन से विभाग की सेवा कर रहे है। इस वर्ष कोरोना काल का बजट भी उक्त कार्मिकों का रिलीज नहीं हो सका। कार्मिकों द्वारा कार्ययोजना व बजट को रिलीज कराने की मांग की गई है। साथ ही, खाली पदों पर अनुभव के आधार पर समायोजित करने की भी मांग की है