जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित बृहस्पति भवन के पास गुरुवार को 12:00 बजे हवा में फायर करने की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को मिली। जिसके पश्चात विश्वविद्यालय सुरक्षा टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो पता चला कि कुछ छात्र हवा में फायरिंग करके वहां से फरार हो गए। वहीं इसकी सूचना जैसे ही संबंधित चौकी इंचार्ज को मिली तो उन्होंने भी जाकर वहां सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ की।
विश्वविद्यालय चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें दी गई है सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर वास्तविक घटना की जानकारी ली जा रही है। बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी युवाओं का काफी दबदबा रहता है, जो कि सर छोटू राम कॉलेज में जाने वाले रास्ते के साथ-साथ बृहस्पति भवन से आगे के पेड़ों के पास खड़े रहते हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1