Home Uttarakhand News Dehradun हेलीकॉप्टर दुर्घटना के दो साल बाद केदारनाथ पहुंचे वायुसेना अधिकारी

हेलीकॉप्टर दुर्घटना के दो साल बाद केदारनाथ पहुंचे वायुसेना अधिकारी

0
हेलीकॉप्टर दुर्घटना के दो साल बाद केदारनाथ पहुंचे वायुसेना अधिकारी

जनवाणी ब्यूरो |

रुद्रप्रयाग: साल 2018 में केदारनाथ धाम में निर्माण सामग्री पहुंचा रहा वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर तार से टकराने से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घटना के दो साल बाद वासुसेना के अधिकारी-कर्मचारी केदारनाथ पहुंचे और क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्सों को अपने साथ ले गए।

दरअसल, साल 2018 में वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 से केदारनाथ धाम को निर्माण सामग्री पहुंचाई जा रही थी। तभी केदारनाथ मंदिर के पीछे बने हेलीपैड पर लैंडिंग करते समय तारों से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट को हल्की चोटें आई थीं।

इस हादसे में हेलीकॉप्टर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं, इस घटना के पूरे दो साल बाद वासुसेना के कुछ अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचे। अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर के मलबे का मुआयना किया और उसके कुछ हिस्से अपने साथ ले गए।