जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली से धर्मशाला के लिए नए हवाई रूट की शुरुआत की है।
इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ने शुरू किए गए नए हवाई मार्ग पर कहा कि, धर्मशाला को देश से जोड़ने के इस कदम के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे यहां आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं, छात्रों और कई अन्य लोगों को लाभ मिलता है।
Delhi | I thank PM Modi, for this step of connecting Dharamshala with the country. This gives benefits to the tourists, devotees, students, and many others coming here: Union Minister Anurag Thakur on a new air route launched from Delhi to Dharamshala pic.twitter.com/GDRUEnBOT0
— ANI (@ANI) March 26, 2023
साथ ही वह बोले, “इस नए रूट से हिमाचल आने वाले सैलानियों, सेना के जवानों, व्यापारियों, कर्मचारियों और छात्रों को सुविधा मिलेगी।”