- लगातार वेस्ट यूपी के दौरे, मुस्लिम व दलितों को साधने की कोशिशें
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुस्लिम मतों पर डोरे डालने में लगी कांग्रेस और उसके नेताओं की गतिविधियां लगातार मुस्लिम धार्मिक लोगों के इर्द गिर्द घूम रही हैं। कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय खुद प्रदेश भर में दौरे कर मुस्लिमों की नब्ज पर हाथ रख उन्हें परख रहे हैं।रविवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक बार फिर मेरठ दौरे पर आ रहे हैं। दरअसल किसी भी पार्टी के बड़े नेता के मेरठ दौरे का असर पूरे वेस्ट यूपी में होता है और जब से अजय राय प्रदेश अध्यक्ष बने हैं तब से वो कई बार मेरठ का दौरा कर चुके हैं।
इसका सीधा गणित यही है कि वो मेरठ की क्रांतिधरा से पूरे वेस्ट के मुस्लिम मतदाताओं को साधना चाहते हैं। वेस्ट यूपी में मुस्लिम वोट बैंक मजबूत स्थिति में है और अजय राय कई बार मुस्लिमों का आह्वान कर चुके हैं कि कांग्रेस मुस्लिमों का पुराना घर है वो उसमें लौट आएं। रविवार को वैसे तो अजय राय शास्त्री नगर में दामोदर शर्मा सेवा संस्थान के एक कार्यक्रम में शामिल होने मेरठ आ रहे हैं लेकिन चर्चा यह है कि वो एक तीर से दो निशाने साधेंगे।
कांग्रेस पार्टी से जुड़े विश्वस्त सूत्रों के अनुसार अजय राय निर्धारित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शहर के कुछ बड़े उलेमाओं अथवा धार्मिक नेताओं से भी मिल सकते हैं। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि अजय राय कुछ बीमार उलेमाओं की मिजाज पुर्सी (खैरियत पूछना) के लिए उनके घर जा सकते हैं। इस बहाने वो एक बार फिर से मुस्लिमों की सिम्पेथी (सहानुभूति) हासिल करना चाहेंगे। वो किन उलेमाओं से मिलने जा सकते हैं यह अभी तय नहीं है। उधर दूसरी ओर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अवनीश काजला का कहना है कि अजय राय का उलेमाओं से मिलने का अभी कोई कार्यक्रम फाइनल नहीं है।