- पार्टी कार्यालय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह का 82 वां जन्म दिन पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया।
शुक्रवार को रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह का जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। उनके जन्मदिन पर रालोद जिला अध्यक्ष राहुल सिंह ने उनके किए गए कार्याें का उल्लेख करते हुए बताया कि चौधरी अजित सिंह ने हमेशा गरीब किसानों की लड़ाई लड़ी। हमेशा किसानों की आवाज को जोरशोर से उठाया।
चौधरी अजित सिंह के जन्म दिन पर चलो गांव की ओर का नारा देकर मेरा गांव, मेरा संगठन आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। अब पार्टी कार्यकर्ता गांव में जाकर किसानों के हक की आवाज उठाएंगे।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद मुंशीराम पाल सिंह, पूर्व विधायक सुखवीर सिंह, रुहेलखंड अध्यक्ष प्रवीण देशवाल, बृजवीर सिंह, अशोक चौधरी, पूनम चौधरी, इंद्रमणि सिंह, खान जफर सुल्तान, सचिन अहलावत युवा अध्यक्ष, कुलदीप चिकारा, पीतम सिंह, आकाश कुमार, हनी तोमर पवन राजपूत, ओमप्रकाश सिंह, हेमेंद्र सिंह, बलजीत शास्त्री, सुरेंद्र चेयरमैन, शीशपाल राठी, एमपी सिंह, नरेंद्र आचार्य, खान जफर सुल्तान, प्रशांत चिकारा, सुरेंद्र निंदना, बृजपाल सिंह, देवेंंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।