- कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: एमडी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में बीएससी गृह विज्ञान की छात्राओं ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने किया।
शुक्रवार को एमडी कलेज आफ हायर एजुकेशन निकट चामुंडा मंदिर बिजनौर में बीएससी गृह विज्ञान की छात्राओं के ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बिजनौर सुभाष वाल्मीकि ने किया।
बीएससी गृह विज्ञान की छात्रा पूजा और मोनिका ने बर्गर, चांदनी, रितिका व रेनू ने भेलपुरी, निधि और मोनिका ने गोलगप्पे, रिया ने चाय और कफी, आकांक्षा और आरजू ने गाजर का हलवा, हिमांशी और रश्मि ने चाऊ मीन बनाकर सभी का मन मोह लिया।
महाविद्यालय के प्रबंधक डा. विदित कुमार व दीपा चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बीएससी गृह विज्ञान की प्रवक्ता प्रगति राठी ने किया। कार्यक्रम मे शफक रिजवी, प्राची त्यागी, जितेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र कुमार, राजेंद्र पाल सिंह, धर्मपाल सिंह, हिना नाज और स्वाति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।