एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस आकांक्षा मल्होत्रा ने तेलुगू फिल्म ‘चिन्ना’ (2001) से डेब्यू किया था। ‘ये मोहब्बत है‘ (2002) के बाद आकांक्षा ने ‘एलओसी: कारगिल’ (2003), ‘गर्व‘ (2004), ‘ऐसा क्यों होता है‘ (2006) जैसी फिल्मों में काम किया। कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में उन्होने अपने करियर की एक बेहद मजबूत शुरुआत की थी। लेकिन इसके बावजूद वो इंडस्ट्री में अपने लिए वह जगह नहीं बना पाई, जिसका ख्वाब अपने मन में संजोए, वह यहां आई थीं। ‘गर्व‘ के बाद आकांक्षा सिर्फ एक ही फिल्म ‘ऐसा क्यों होता है’ (2006) में नजर आर्इं। इसके बाद उनके पास जब कोई काम नहीं था, ऐसे में 2006 में वह शादी कर न्यूयार्क में बस गई थीं। मुंबई आते ही आकांक्षा, एक बार फिर बड़े फिल्म मेकर्स के रडार पर हैं। आकांक्षा ओटीटी के लिए वेब सीरीज ‘अनरियल’ के साथ एक्टिंग में वापसी करने जा रही हैं। इस वेब सीरीज के लिए वह अपने हिस्से की शूटिंग खत्म कर चुकी है। यदि खबरों पर यकीन किया जाए तो हाल ही में आकांक्षा को, एक फिल्म का प्रस्ताव भी मिला है।