Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

अपकमिंग फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ के सेट से लिक हुआ ‘अक्षय कुमार’ का लुक!

  • ‘परिणीति चोपड़ा’ संग रोमांस करते नजर आएंगे ‘अक्षय कुमार’
  • सच्ची घटना पर आधारित है ‘अक्षय कुमार’ की अपकमिंग फिल्म ‘कैप्सूल गिल’

डिजिटल फीचर्ड डैक्स |

बॉलीवुड के एक्शन हीरो ‘अक्षय कुमार’ अपनी फिल्मों को लेकर खूब चर्चा में है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की वजह से वो चर्चा में आए थे। अब एक बार फिर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ की वजह से मीडिया की सुर्खियों में है। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘कैप्सूल गिल’ के सेट से उनका लुक लीक हो चुका है। सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है उनका ये लुक।

25 3 26 4 27 4

 

माइनिंग इंजीनियर जसवंत गिल की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में अक्षय के साथ ‘परिणीति चोपड़’ भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। बता दें कि फिल्म ‘केसरी’ के बाद अक्षय और परिणीति की जोड़ी एक बार फिर से फैन्स को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। हाल ही में ‘कैप्सूल गिल’ के सेट से अक्षय कुमार का लुक लीक हो गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इन फोटो में अक्षय कुमार सरदारों की तरह पगड़ी पहनें और चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहीं इन तस्वीरों में अक्षय कुमार को पहचान पाना फैन्स के लिए भी मुश्किल हो रहा है। बता दें अक्षय कुमार ने साल 2017 में रानीगंज कोलफील्ड रेस्क्यू मिशन के राइट्स खरीद लिए थे। हालांकि आखिरकार अब उन्होंने इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।

25 2

कैप्सूल गिल’ की कहानी की बात करें तो यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार जसवंत गिल का किरदार निभाते नजर आएंगे। दरअसल बात 1989 की है, जब जसवंत गिल, कोल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर थे। इस दौरान वेस्ट बंगाल के रानीगंज की कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था। इस खदान में 60 से ज्यादा बच्चे फंस गए थे। जिसके बाद जसवंत गेल ने अपनी टीम के साथ मिलकर सभी बच्चों की जान बचाई।

अक्षय कुमार की इस फिल्म की कहानी से दर्शक काफी एक्साइटेड हो गए हैं। हालांकि अभी फिल्म की रेलसिंग डेट का कुछ पता नहीं चला है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img