Saturday, January 18, 2025
- Advertisement -

आवंटी प्रतिदिन खरीद रहे 700 रुपये का पानी

  • आवास विकास की घोर लापरवाही, आवंटियों को नहीं मिल रही राहत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बेशक सेक्टर पांच के आवंटियों को आवास विकास परिषद व किसानों के साथ समझौते से राहत मिली है, लेकिन आवास विकास परिषद की लापरवाही समझौते के 15 दिन बाद भी आवंटियों के लिए चुनौती बनी हुई है। दरअसल, डीएम व अन्य अधिकारियों ने एक समझौता किया था, जिसके अनुसार आवंटियों को पानी उपलब्ध कराने और स्ट्रीट लाइट चालू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन यहां इस समझौते पर आवास विकास परिषद ने अमल नहीं किया।

आवंटी सुशील पटेल ने बताया कि डीएम दीपक मीणा के प्रयास से दो साल की लंबी लड़ाई का हल निकालते हुए किसानों व प्रशासनिक टीम द्वारा भवन आवंटियों को बसाने का निर्णय लिया गया था। इस समझौते को 15 दिन बीत चुके है, लेकिन आवास विकास परिषद की ओर से आज तक बिजली पानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। आवास विकास परिषद के अधिकारी समझौते की तारीख से ही आवंटियों से सेमीफिनिश भवन का कार्य शुरू करने के लिए कह तो रहे हैं, परन्तु मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था आज तक नही करा पाएं है।

तत्काल पानी के लिए आवास विकास परिषद ने सेक्टर तीन स्थित पानी की टंकी से सप्लाई देने की बात कही थी, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते आज 15 दिन बाद भी सेक्टर पांच में पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है। बिजली के लिए भी तमाम आवंटियों ने आवेदन किया हुआ है, परन्तु अभी तक ऐसी कोई हलचल नहीं दिखाई दी, जिसके चलते बिजली कनेक्शन मिलने की उम्मीद जागृत हो।

06 8

काफी समय पहले जागृति विहार एक्सटेंशन के सेक्टर पांच से खंभों पर खींचे बिजली के सारे सरकारी तार चोरी हो गये थे। तब से आज तक खंभों पर तार तक नहीं हैं। पहले कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट जलती थी, लेकिन वर्तमान में तार चोरी होने के बाद यहां अंधेरा रहता है और इस कारण यहां असामाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है। सुरक्षा के नाम पर रखे गये चौकीदारों की भी छटनी विभाग की ओर से की गयी थी,

जिसका सीधा नुकसान सरकार व आवंटियों को पहुंचा है। सेक्टर पांच में अभी सात मकानों में काम शुरू कराया गया है और होलाष्टक के बाद करीब 30 मकानों में काम शुरू कराया जायेगा। विभाग की लापरवाही के कारण कॉलोनी में पानी नहीं पहुंचने पर आवंटी को 700 रुपये रोज का टैंकर मंगाना पड़ रहा है, जिससे करीब 4500 रुपये का खर्च आवंटियों पर पड़ रहा है और आवंटियों की संख्या बढ़ने पर ये खर्च 35000 रुपये रोज का पड़ेगा।

आवंटी सुशील पटेल ने बताया कि आवास विकास परिषद से उन्होंने सेक्टर पांच में पीएसी की एक चौकी और एक अस्थाई पुलिस पिकेट की मांग की थी, लेकिन आश्वासन के अलावा विभाग से कोई मदद नही मिली है। सुशील पटेल ने बताया कि अगर आवास विकास परिषद आवंटियों की परेशानी को गंभीरता पूर्वक लेते हुए दो दिन में निस्तारित नही कराता है तो आवंटी फिर से आवास विकास परिषद के कार्यालय पर तालाबंदी करने की धमकी दी हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटियों को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी को मिला अर्जुन अवार्ड, गांव बहादरपुर में जश्न

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन...

बच्चों के व्यवहार से सीखें

सुमित्र यादव बच्चे अपनी भावनाओं को दबाते या छिपाते नहीं।...
spot_imgspot_img