नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और हिट फिल्ममेकर एटली की बहुप्रतीक्षित फिल्म का आखिरकार आधिकारिक ऐलान हो गया है। शनिवार को मेकर्स ने इस फिल्म का धमाकेदार टीजर जारी किया, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। टीजर की सबसे खास बात है फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में दीपिका तलवारबाजी और घुड़सवारी करते हुए नजर आ रही हैं, जो दर्शकों को उनका अब तक का सबसे दमदार रूप दिखाने वाला है।
‘स्वागत है दीपिका पादुकोण’
मेकर्स ने कल शुक्रवार को एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘AA22xA6’ का पोस्टर जारी किया था। आज शनिवार को टीजर जारी किया है। फिल्म को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। सन पिक्चर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से टीजर वीडियो शेयर किया गया है। इसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं। मेकर्स ने फिल्म में उनका स्वागत किया है। टीजर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘विजय पथ पर अग्रसर रानी। स्वागत है दीपिका पादुकोण’।
टीजर में अल्लू अर्जुन की नहीं दिखी झलक
मेकर्स की तरफ से जारी टीजर में अल्लू अर्जुन की झलक नहीं नजर आ रही है। सिर्फ दीपिका और एटली को ही देखा जा सकता है। दोनों बातचीत कर रहे हैं और एटली अभिनेत्री को तलवारबाजी के बारे में समझा रहे हैं।
एक्शन अवतार में नजर आएंगी दीपिका
टीजर में दीपिका जिस अंदाज में नजर आई हैं, उससे साफ है कि फिल्म में वे मजबूत भूमिका निभाने वाली हैं। उनके एक्शन का दम भी दर्शकों को देखने को मिलेगा। अल्लू अर्जुन की एटली के साथ यह पहली फिल्म है। मगर, दीपिका ने फिल्म ‘जवान’ में निर्देशक के साथ काम किया है। ऐसे वक्त में जब ‘स्पिरिट’ फिल्म से दीपिका बाहर हो चुकी हैं, तब इस बड़ी फिल्म में उनकी एंट्री की खबर फैंस के लिए भी खुशखबरी से कम नहीं।
पैन इंडिया फिल्म है ‘AA22xA6’
टीजर पर यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। दीपिका पादुकोण की एंट्री पर उत्साह है। यूजर्स लिख रहे हैं, ‘क्वीन इज बैक’। एक यूजर ने लिखा, ‘जबर्दस्त फिल्म आ रही है’। अल्लू अर्जुन और एटली की आने वाली यह फिल्म एक साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म बताई जा रही है, जो एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म होगी।