- श्रीकृष्ण इंटर कालेज में शकुन यादव फांडेशन द्वारा समाजवादी स्पोर्ट लीग का दूसरे दिन आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
बालैनी: श्री कृष्णा इंटर कॉलेज में शकुन यादव फाउंडेशन द्वारा चल रही समाजवादी स्पोर्ट लीग में दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहां अमीपुर बालैनी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बालैनी की टीम को नौ रन से हराकर जीत दर्ज की। वहीं वक्ताओं ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए मेहनत के साथ खेलने का आह्वान किया।
शनिवार से बालैनी के श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज में शकुन यादव फाउंडेशन की तरफ से चल रही 12 दिवसीय समाजवादी स्पोर्ट लीग के दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोतियोगिता में अमीरपुर बालैनी व बालैनी की टीम ने हिस्सा लिया। वहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अमीपुर बालैनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 110 रत बनाये। टीम की तरफ से सबसे अधिक रन गौरव ने 31 बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाखरपुर बालैनी की टीम मात्र 101 रन बनाकर आउट हो गयी। अमीपुर बालैनी की टीम ने 9 रन से मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। शकुन यादव फाउंडेशन के चेयरमैन एवं पूर्व सपा प्रभारी लोकसभा अभयवीर यादव ने कहा कि इस तरह के खेल होने से युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है।
इसलिए खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेना चाहिए, ताकि उनको आगे बढ़ने का मौका मिल सकें। उनका लक्ष्य युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने का है और इसलिए इस तरह की प्रतियोगिता करायी जा रही है। इस अवसर पर मनोज यादव, सिद्धार्थ, बुलचंद मास्टर, फकरुदीन राणा, अब्दुल, बिन्नू यादव, बालेन्द्र यादव, अनुराग, पप्पू यादव आदि मौजूद रहे।