जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन सोमवार को अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान अपने बंगले जलसा से बाहर आकर बिग बी ने अपने फैंस का अभिवादन किया। जन्मदिन के इस खास मौके पर उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस सुबह से ही इंजतार कर रहे थे।
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया। इस बीच अमिताभ बच्चन ने अपना लेटेस्ट ब्लॉग भी फैंस के साथ शेयर किया है और बताया है कि उन्होंने ‘कमला पसंद’ के साथ अपने करार को खत्म कर दिया है।
क्या कहा है बिग बी ने
”मैंने पान मसाला ब्रांड कमला पसंद के साथ अनुबंध समाप्त कर दिया है। फीस वापस लौटा दी है। अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है।” बता दें, बिग बी ने यह कदम विज्ञापन के ऑन एयर होने के कुछ समय बाद ही उठाया।
अमिताभ बच्चन ने जब से कमला पसंद पान मसाला का विज्ञापन किया था, उसके बाद से ही उन्हें जमकर ट्रोल किया था, हालांकि बाद में अमिताभ बच्चन ने खुद इस विज्ञापन को करने की वजह बताई थी।
उन्होंने कहा था- ‘मान्यवर, क्षमा प्रार्थी हूं, किसी भी व्यवसाय में यदि किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है।
अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से, हां मुझे भी धनराशि मिलती है।
अमिताभ का विज्ञापन देख कई यूजर्स ने लिखा था, अमिताभ बच्चन आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी।
सर आप करोड़ों लोगों के लिए एक आदर्श उदाहरण हैं, करोड़ों लोग आपसे प्रेरित होते हैं। लेकिन आप इस पान मसाले को बढ़ावा देकर समाज में गलत संदेश भेज रहे हैं। आपको इस विज्ञापन में देखकर मैं हैरान रह गया था।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिल्मों से तो फैंस का दिल जीतते ही हैं। साथ ही विज्ञापनों के जरिए भी लोगों को खूब आगाह करते हैं। केबीसी के दौरान बिग बी को आरबीआई का विज्ञापन करते हुए देखा जाता है।
इसके लिए फैंस उनकी तारीफ भी करते हैं। लेकिन उनका पान मसाला का विज्ञापन करना फैंस को पसंद नहीं आया था। अब फैंस बिग बी के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इराडिकेशन ऑफ टोबैको के अध्यक्ष डॉ. शेखर साल्कर ने अमिताभ बच्चन को खुला पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि मेडिकल रिसर्च से पता चला है कि तंबाकू और पान मसाला जैसे पदार्थ व्यक्ति, खासकर युवाओं के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
अमिताभ बच्चन पोलियो कैंपेन के सरकारी ब्रांड एम्बेसडर हैं। ऐसे में उन्हें पान मसाला कमला पसंद जैसे पदार्थों के विज्ञापन से हट जाना चाहिए।