नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और उनके फ़ैंस उन्हें ‘शहंशाह’ के नाम से भी जानते हैं। अमिताभ बच्चन हमेंशा अपनी फिल्मों या जिंदगी से जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा संदेश लिखा है। इस संदेश को पढ़ फैंस कई तरह के अनुमान लगाने लगे है।
अभिनेता ने बीते कल रात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कीं। उस पोस्ट पर उन्होंने एक संदेश लिखा। कुछ ही देर में उनकी लिखी बात पर फैंस कमेंट करने लगे। यह कमेंट धीरे- धीरे अमिताभ बच्चन के बहू और बेटे, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तरफ मुड़ गए।
‘अपना घर, चाहे वो कैसा भी हो, अपना घर होता है
अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘अपना घर, चाहे वो कैसा भी हो, अपना घर होता है।’ कहने को तो यह सीधी और साधारण सी बात है। लेकिन इन दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी-शुदा जिंदगी को लेकर जो अफवाहें उड़ रही हैं, उनसे इस बात को जोड़ा जा रहा है। दरअसल, अफवाह है कि अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, दोनों अलगाव के रास्ते पर बढ़ चुके हैं। इसलिए हो सकता है कि अमिताभ बच्चन दोनों को संदेश देना चाहते हों, उन्हें समझाना चाहते हों।
श्वेता बच्चन फिल्म के लिए हौंसला बढ़ाती दिखीं
लंबे समय से ऐश्वर्या और अभिषेक साथ भी नजर नहीं आए। हाल ही में जब अभिषेक की आने वाली फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का प्रमोशन शुरू हुआ तो बहन श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर उनका हौंसला बढ़ाया लेकिन ऐश्वर्या की तरफ से कोई सपोर्ट नजर नहीं आया। इससे भी कुछ लोग अनुमान लगाने लगे कि सच में ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच कुछ ना कुछ समस्या तो जरूर है।
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को माना जाता है एक पावर कपल
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को बॉलीवुड में एक पावर कपल के तौर पर देखा जा रहा है। पहले के इनके इंटरव्यू देखें तो पाएंगे कि यह एक-दूसरे को हमेशा सपोर्ट करते रहे। एक-दूसरे की खूबियों की तारीफ करते रहे हैं। लेकिन अब स्थिति बदली हुई दिख रही है। यह अलग बात है कि अभी तक अलगाव की अफवाहों पर ऐश्वर्या और अभिषेक की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है।