जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रवृत्ति बहाल की मांग को लेकर एससी-एसटी के छात्र छात्राएं एक दिन के धरने पर बैठे। छात्र-छात्राओं ने कहा कि सरकार द्वारा छात्रवृत्ति पर लगाए गए प्रतिबंध के कारण उनका भविष्य अधर में अटक गया है।
उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति के सहारे ही युवाओं ने विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लिया था । लेकिन उनकी छात्रवृत्ति रुकी हुई है। जिससे कि कहीं ना कहीं उनका भविष्य अधर में अटक सकता है। छात्र-छात्राओं ने कहा कि अगर जल्दी हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आज तो यह अनशन सिर्फ चार बजे तक है। जल्दी इसे अनिश्चितकाल के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1