Sunday, May 4, 2025
- Advertisement -

टैंकर में विस्फोट, चालक जिंदा जला

  • टीपीनगर थाने के पास हुआ हादसा, टैंकर में वेल्डिंग करते हुए अचानक तेज धमाके के साथ फटा टैंकर
  • गैस वेल्डिंग के दौरान टैंकर में विस्फोट, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: टीपीनगर थाने से चंद कदम की दूरी पर ट्रांसपोर्ट नगर में पेट्रोल के टैंकर में वेल्डिंग करते हुए अचानक भीषण विस्फोट हुआ, जिसके बाद टैंकर की छत के परखचे उड़ गए, इसकी चपेट में आकर वेल्डिंग इंजीनियर आग में झुलस गया और टैंकर चालक आग में जिंदा जल गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि उसके फटने की आवाज से ही अंदाजा लगाया जा सकता है। तेज विस्फोट की आवाज से लोग सहम गए। उधर, सीओ ब्रह्मपुरी भी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। मरने वाला व्यक्ति अलीगढ़ का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके परिजनों को फोन से हादसे की सूचना दे दी।

विस्फोट की घटना सुबह 9.30 बजे की हैं। ट्रांसपोर्ट नगर में जगन्नाथ पुरी कॉलोनी के पीछे ही वेल्डिंग करने वालों की दुकान है। यहीं पर रविवार सुबह के समय एक केमिकल के टैंकर में वेल्डिंग का काम कराया जा रहा था। वेल्डिंग की चिंगारी के कारण केमिकल में अचानक आग लगी और तेज धमाके के साथ कैंटर फट गया। इसकी चपेट में आकर काम कर रहे वेल्डिंग इंजीनियर और टैंकर चालक बबलू (40) चपेट में आ गया।

12 18

बबलू की मौके पर ही मौत हो गई तथा वेल्डिंग इंजीनियर आसिफ निवासी गोलाबढ़ आग में बुरी तरह से झुलस गया। दोनों को पुलिस अस्पताल ले गए। आग में झुलसे आसिफ पुत्र अब्दुल मलिक को केएमसी में भर्ती कराया गया तथा बबलू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम के अनुसार बबलू टैंकर संख्या यूपी-16वीटी 0722 को लेकर जगन्नपुरी कॉलोनी में पहुंचा, जहां पर वेल्डिंग इंजीनियर आसिफ से वेल्डिंग करने के लिए कहा, तभी आसिफ ने कहा कि टैंकर पेट्रोल में चलता है, इसलिए इसकी ठीक से धुलाई कराओ, जिसके बाद ही वेल्डिंग होगी।

इसी बीच टैंकर चालक बबलू ने कहा कि धुलाई करा दी हैं। यकीन नहीं आता है तो माचिस की तिल्ली जलाकर दिखाता हूं। जैसे ही बबलू ने माचिस की तिल्ली जलाकर टैंकर पर लगाई तो अचानक टैंकर में आग लगी गई तथा बबलू आग की चपेट में आ गया। कुछ ही क्षणों में टैंकर में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसके बाद बबलू आग में बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, वेल्डिंग इंजीनियर आसिफ भी आग में झुलस गया।

उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर यह हादसा हुआ, उसके आसपास और भी लोग काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल गया। टैंकर की छत के परखचे उड़ गए। हादसे में और लोगों की भी जान जा सकती थी। यह लापरवाही यहां भारी पड़ सकती थी। हादसे के बाद सीओ ब्रह्मपुरी मौके पर पहुंचे तथा हादसे की जानकारी ली। टैंकर हिंदुस्तान पेट्रोलियम में लगा हुआ था, जहां से पेट्रोल लोड करने के बाद पेट्रोल पंपों पर आपूर्ति करता था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पगड़ी का अपमान बना किसान अस्मिता का सवाल

राकेश टिकैत के साथ अभद्रता पर फूटा आक्रोश ...

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img