जनवाणी संवाददाता |
कांधला: वैक्सीनेशन के लिए गांव हरियाखेडा में गई एएनएम की टीम पर गांव के कुछ लडकों ने हमला कर दिया। शनिवार को दर्जनों एएनएम एकत्रित होकर चिकित्सा अधीक्षक रामबीर उपाध्याय के पास पहुंची। एएनएम का आरोप है कि शुक्रवार को गांव हरियाखेडा में एएनएम सविता, सुदेश एवं सीएचओ निकुंज की तैनाती कोविड वैक्सीनेशन कैम्प में की गई थी।
उसी दौरान गांव के कुछ अवारा किस्म के लडकों ने वहां पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उक्त लोगों ने स्टाफ के साथ अभद्रता कर एएनएमों के कपडे भी फाड दिए। शोर शराबा होने पर ग्रामीणों के मौके पर आ जाने पर उक्त लडके जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
सभी एएनएम ने चिकित्सा अधिक्षक को पत्र देकर सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर एक पुलिसकर्मी की तैनाती के साथ हरियाखेडा में हुई अभद्रता तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है। मामले को लेकर चिकित्सा अधीक्षक रामबीर उपाध्याय का कहना है कि मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद कानूनी कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।