- मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पति सहित पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पति व ससुर हिरासत में
जनवाणी संवाददाता |
परीक्षितगढ़: नगर के खजूरी दरवाजा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। जिला बिजनौर थाना कोतवाली शहर के गांव तिवड़ी निवासी मनोज कुमार पुत्र स्व. रामकिशन ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया कि पुत्री सोनिका उर्फ सोनिया (25) की शादी नगर के मोहल्ला खजूरी दरवाजा निवासी रवि पुत्र बलबीर के साथ गत 18 फरवरी, 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से की थी। आरोप है कि ससुराल वाले आए दिन सोनिका से दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट व मानसिक शोषण करते थे।
सोनिका ने कई बार फोन पर अत्याचार की जानकारी भी दी थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने बीते मंगलवार रात सोनिया की फांसी लगाकर हत्या कर दी थी। सोनिया के सस्ुार बलवीर ने फोन पर पुत्री की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दी थी। रात में ही परिजनों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि बेड पर सोनिका मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, लेकिन शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी फांसी लगाकर हत्या की है। पूछताछ पर ससुराल पक्ष के लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे सकें।
सोनिया के पिता ने थाना पुलिस को हत्या की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोनिया के पिता ने ससुराल पक्ष के पति रवि, ससुर बलवीर, देवर रोहित, सास बबीता, ननद राखी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने पति रवि व ससुर बलवीर को गिरफ्तार कर लिया।
जनशताब्दी एक्सप्रेस से कटकर युवती की मौत
मेरठ/कंकरखेड़ा: बुधवार की शाम दिल्ली से देहरादून जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस से कटकर एक युवती की मौत हो गई। कैंट रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से देहरादून जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस से कटकर मोदीपुरम निवासी 30 वर्षीय पारुल पुत्री राजपाल की मौत हुई। इसकी सूचना ट्रेन के चालक ने कैंट स्टेशन पर दी। वहां से थाना जीआरपी को सूचित किया गया। इंस्पेक्टर जीआरपी विनोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शिनाख्त कराने का प्रयास किया। उस समय तो शिनाख्त नहीं हुई। जीआरपी ने पंचनामा भरवाकर शव को मोर्चरी भेज दिया।
करीब दो घंटे बाद उसके परिजनों ने थाना जीआरपी पहुंचकर युवती की शिनाख्त पारुल पुत्री राजपाल के रूप में की। युवती कैसे यहां पहुंची, इसका पता नहीं चल पाया। जीआरपी ने ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत होने की बात कही, जबकि लोगों द्वारा उसके आत्महत्या करने की आशंका जताई। इंस्पेक्टर जीआरपी विनोद कुमार का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आकर युवती की मौत की सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले की जांच की जा रही है।