अमित खान हिंदी पल्प फिक्शन की दुनिया में आज एक जाना-पहचाना नाम है। देश के बड़े प्रकाशन संस्थानों द्वारा अभी तक उनके 100 से ज्यादा उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। हिंदी के अलावा अब उनके उपन्यास अंग्रेजी, पंजाबी और मराठी भाषाओं में भी प्रकाशित हो रहे हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उनकी 2 महीने पहले ही ‘कमांडर करण सक्सेना सीरीज’ का पहला सीजन आया था, जिसने ओटीटी पर दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी। इस सीरीज में कमांडर करण सक्सेना की भूमिका गुरमीत चौधरी ने अभिनीत की थी। अब अमित खान की किताबों की श्रंखला पर 14 अक्टूबर से एक और वेब सीरीज शुरू हुई है, रीटा सान्याल! यह एक लॉयर के जीवन पर आधारित, थ्रिल और एक्शन से भरपूर बेहद मनोरंजक सीरीज है। जिसमें मुख्य भूमिका अदा शर्मा अभिनीत कर रही हैं। अदा शर्मा इससे पहले द केरला स्टोरी कर चुकी हैं। अमित खान ने बताया, अदा शर्मा ने रीटा सान्याल की भूमिका बहुत शानदार तरह से अभिनीत की है। उन्होंने पूरी तरह से रीटा सान्याल के किरदार को आत्मसात कर लिया है। रीटा सान्याल के अलग-अलग गेटअप भी उन्होंने बहुत अच्छी तरह से निभाये हैं। रीटा सान्याल के इस एक किरदार में उनके कई सारे किरदार हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि हर किरदार में वह शानदार लगी हैं। अभिरूप घोष ने भी मेरी इस सीरीज को बहुत अच्छी तरह से स्क्रीन पर उतारा है। इस सीरीज के प्रोड्यूसर राजेश्वर नायर और कृष्णन अय्यर हैं। इससे पहले अमित खान की किताब पर आधारित बिच्छू का खेल वेब सीरीज भी आ चुकी है, जिसमें मुख्य भूमिका मिजार्पुर के मुन्ना भाई दिव्येंदु शर्मा ने अभिनीत की थी और उसे प्रोड्यूस एकता कपूर ने किया था।