Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

एन्टी रोमियो स्क्वॉड ने चलाया महिला सुरक्षा अभियान

  • नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं, महिलाओं, छात्राओं को सुरक्षा एवं स्वावलंबन आदि के बारे में किया गया जागरूक

जनवाणी ब्यूरो |

संत कबीरनगर: पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरोज शर्मा ने बताया है कि शासन की मंशा के अनुसार महिला मिशन शक्ति अभियान में बच्चियों/महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ व यौन उत्पीड़न जैसे अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु एंटी रोमियो टीम महिला थाना, प्रभारी निरीक्षक सरोज शर्मा, महिला आरक्षी पूजा जायसवाल, महिला थाना जनपद संत कबीर नगर द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज शहर क्षेत्र में भ्रमण कर बालिका/महिला सुरक्षा अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला बीपीओ को आवश्यक आदेश/निर्देश से अवगत कराया गया एवं इस अभियान में बालिकाओं को मिशन शक्ति के बारे में व आत्मरक्षा के बारे में बताया गया। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112, 1076 व 1098, 108,102, 1930 साइबर हेल्प लाइन सहित मिशन शक्ति के संबंध में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि कुल महिलाओ की संख्या 50, एंटी रोमियो चेकिंग के दौरान 01स्थान(भंगेश्वर मन्दिर के पास कस्बा बखिरा चौपाल में आए विभाग आशा दीदी, आंगनबाड़ी, स्वास्थ विभाग, सफाईकर्मी नगरपालिका विभाग को जागरूक किया गया, 50 पैंपलेट्स बाटे गए) 12 व्यक्तियों से पूछताछ किया गया। 01 शोहदे से माफीनामा भरवाकर चेतावनी के साथ छोड़ा गया।

उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुसार नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति फेज़-5.0 का के अंतर्गत जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बालिकाओं, महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन से संबंधित सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं/व्यवस्थाओं आदि के बारे में प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन से संबंधित “मिशन शक्ति” शीर्षांकित फोल्डर एवं पंपलेट का वितरण किया जा रहा है, फोल्डर/पंपलेट में महिला सुरक्षा से संबंधित जानकारी के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला से संबंधित योजनाओं को भी दर्शाया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भारत-तालिबान गुप्त वार्ता से पाकिस्तान की बढ़ी चिंता, इस बातचीत के पीछे क्या है रणनीति?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Mohini Ekadashi 2025: मोहिनी एकादशी व्रत कब है? जानें तिथि और महत्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: आधी रात को अवैध खनन पर छापेमारी, जान बचाकर भागे माफिया

जनवाणी टीम | बिजनौर: जनपद बिजनौर में अवैध खनन को...

Meerut News: ईटों से भरे डंपर ने स्कूटी सवारी युवक को कुचला मौके पर मौत, हगांमा

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: फतेहल्लापुर चौकी के समीप स्कूटी पर...
spot_imgspot_img