Friday, December 13, 2024
- Advertisement -

अनुपमा ने अनुज को छोड़ने का लिया फैसला साथ ही छोड़ा घर, अनुज को लगा झटका

जनवाणी ब्यूरो|

नई दिल्ली: पॉपुलर स्टार प्लस सीरियल अनुपमा में मेकर्स 5 साल का लीप लाने वाले है। शो में अब तक देखा गया की अनुपमा शाह हाउस से अपने सारे रिश्ते तोड़ देती है और अनुज के साथ कपाड़िया हाउस आती है। जिसके बाद अनुज अनुपमा को काफी खरी-खोटी सुनाता है।

24 16

वह पहले अनुपमा को बोलता है कि तुम आज भी शाह हाउस से जुड़ी हुई हो। वनराज तुम्हारा पहला प्यार था और शाह हाउस के साथ 26 साल का रिश्ता था, लेकिन अनुज यहीं शांत नहीं होता। वह यह भी बोलता है कि मुझसे अपने 26 साल के प्यार से शादी करने में बहुत जल्दबाजी हो गई है।

30 19

तुम अनु की मां नहीं बनना चाहती थी, लेकिन मेरी वजह से तुम छोटी अनु की मां बनी। मुझसे सच में जल्दबाजी हो गई। अगर हम सोच समझकर करते, तो हम आमने सामने नहीं होते। अनुज की ये बातें अनुपमा का दिल तोड़ देती है।

33 16

सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि अनुज की बातों सुनकर अनुपमा को बहुत दुख होता है। वह बोलती है, ‘आपने बोला दूसरी शादी करनी है। आपने मुझे समझाया। तीन बच्चों की इस औरत से शादी की।

37 13

मैंने पूरी कोशिश की कि आप पर मेरी जिम्मेदारी न पड़े और मैंने छोटी अनु की जिम्मेदारी जबरदस्ती नहीं ली। मुझे ये नहीं पता था कि आपको मेरी वजह से इतना झेलना पड़ रहा है। आप इस रिश्ते में खुश नहीं है। आप इस रिश्ते को खींच रहे है। मैं हमारे रिश्ते को तोड़ना नहीं चाहती।

36 13

लेकिन जिस रिश्ते में इतनी शिकायतें हो, इतनी तकलीफ हो। उसे निभाना मुश्किल है। कौन सही और कौन गलत। उसका हिसाब नहीं लगाना। उस घर का रिश्ता तोड़ दिया। अब मुझे यहां से भी जाना होगा।

32 17

जिसके बाद अनुपमा फैसला करती है। कि वो अनुज के साथ नहीं रह सकती। वह अपनी और अनुज की फोटो को फाड़ देती है और साथ ही कहती है, ‘मुझे कोई शिकायत नहीं है और कोई गुस्सा भी नहीं।

31 18

मैं आपको इस रिश्ते से मुक्त करती हूं। मेरे और मेरे बोझ से आप आजाद है।’ ये बात सुनकर अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। इसके बाद अनुपमा शाह हाउस छोड़कर चली जाती है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img