Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerut‘रैपिड एक्स’ के नाम से जानी जाएगी अपनी रैपिड

‘रैपिड एक्स’ के नाम से जानी जाएगी अपनी रैपिड

- Advertisement -
  • देश की पहली रीजनल रेल सेवा का नाम रैपिड एक्स रखा गया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एनसीआरटीसी द्वारा भारत की पहली सेमी हाई-स्पीड रीजनल रेल सेवा को रैपिड एक्स नाम दिया गया है। यह सेवाएं रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर पर चलेंगी, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रमुख शहरी नोड्स को आपस में जोड़ने के लिए कार्यान्वित की जा रही हैं।

रैपिड एक्स शब्द का अर्थ स्पष्ट करते हुए एनसीआरटीसी अधिकारियों ने बताया कि यह शब्द गति और प्रगति को दर्शाने के अलावा नाम में एक्स अगली पीढ़ी को दर्शाने के साथ-साथ प्रौद्योगिकी और नए युग को भी दर्शाता है। बकौल एनसीआरटीसी यह शब्द युवाओं के अलावा आशावाद और ऊर्जा का भी प्रतिनिधित्व करता है।

09 13

एनसीआरटीसी के लोगो में हरी पत्ती का प्रतीक एनसीआर में ना केवल सड़क पर वाहनों की संख्या को कम करके बल्कि हरित ऊर्जा के उपयोग से डीकार्बोनाइजेशन के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। रैपिडएक्स यात्रा के एक आधुनिक, विश्व स्तरीय, टिकाऊ, सुविधाजनक, तेज, सुरक्षित और आरामदायक साधनों के माध्यम से एनसीआर में अपने गृहनगर में रहने वाले लोगों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ेगा। एनसीआर में युवाओं के लिए रैपिडएक्स उन्हें उनकी आकांक्षाओं की ओर ले जाने वाले अवसरों की दुनिया तक आसान और तेज पहुंच प्रदान करेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments