- मंत्री संजीव बालियान ने दवा विक्रेताओं को दिया समस्या का समाधान कराने का आश्वासन
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजि०) के पदाधिकारी केंद्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान से ऑनलाइन दवा व्यापार से आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए जिनमें मुख्यतः (टाटा रिलायंस ट्रूमैड्स) जैसी कंपनियों ने ऑनलाइन का मकड़जाल फैलाना शुरू कर दिया है और प्रत्येक शहर में अपने हब बनाने शुरू कर दिए हैं|
उससे आम दवा व्यापारी को बहुत ही ज्यादा दिक्कत और समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है, जिसको लेकर आज केंद्रीय मंत्री को पूर्णतयः अवगत कराया गया’ एवं सहारनपुर मंडल सहारनपुर के ’औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी शशि मोहन गुप्ता के द्वारा मुजफ्फरनगर के दवा व्यापारियों को रिटेंशन एवं अन्य कार्य से संबंधित विषय में उत्पीड़न किया जा रहा है।
व्यापारियों ने बताया कि आम दवा व्यापारी सरकार की नीतियों का पालन करना चाहता है परंतु औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और प्रत्येक दवा व्यापारी को उत्पीड़न के इरादे से सहारनपुर बारंबार बुलाकर मानसिक तौर पर निजी तौर पर रखे हुए सहारनपुर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी के प्राइवेट आदमियों के द्वारा दबाव बनाकर कार्य को लंबित सूची में डालकर दवा व्यापारी को उत्पीड़ित कर रहे हैं।
इससे पहले आज तक किसी भी औषधि अनुज्ञापन पदाधिकारी ने ऐसा कार्य नहीं किया, इस विषय को लेकर भी माननीय केंद्रीय मंत्री डॉ० संजीव बालियान को अवगत कराया गया।’ डॉ० संजीव बालियान ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत लखनऊ ड्रग कंट्रोलर एवं अन्य उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए दवा व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और यथा समय पर कार्य को करवाने और सरकार की नीतियों को अमलीजामा पहनाने और प्राइवेट आदमी के द्वारा उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
’ मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में मुख्यतः चेयरमैन प्रमोद मित्तल संरक्षक डॉ आर के गुप्ता जिलाध्यक्ष सुभाष चैहान महामंत्री संजय गुप्ता कोषाध्यक्ष सतीश तायल संगठन मंत्री पंकज तनेजा विकास दीप तोमर, सचिन त्यागी, अभिषेक वालिया, कुलदीप शर्मा, रामनिवास शर्मा, संदीप चैहान, प्रमोद मलिक, आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।