- Advertisement -
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की जोड़ी एक समय फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक हुआ करती थी। दोनों को एक समय पार्टियों की शान कहा जाता था। मलाइका और अरबाज की शादी साल 1998 में हुई थी और इस शादी से इनके घर एक बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था। हालांकि, शादी के 19 साल बाद 2017 में तलाक लेकर मलाइका और अरबाज ने सबको चौंका दिया था।
बहरहाल, तलाक के बाद मलाइका को लेकर अरबाज क्या सोचते हैं ? एक इंटरव्यू के दौरान जब अरबाज खान से ये पूछा गया कि उनका मलाइका के साथ कैसा रिलेशन है, तो एक्टर ने कहा कि वे और मलाइका पिछले कई सालों में काफी मैच्योर हुए हैं, वे ना सिर्फ एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं बल्कि एक दूसरे की पसंद-नापसंद और लाइकिंग का भी सम्मान करते हैं।
अरबाज ने आगे यह भी कहा था कि उनके और मलाइका के लिए यह बेहद जरूरी है कि वे दोनों अच्छी मेंटल कंडीशन में रहें क्योंकि उनका एक बेटा भी है। तलाक के बाद मलाइका की लाइफ में अर्जुन कपूर की एंट्री हो गई थी। वहीं, अरबाज का उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ ब्रेकअप हो गया था।
- Advertisement -