नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सनातन धर्म में दिवाली को बहुत ही प्रमुख त्योहार माना जाता है। वहीं, इस त्योहार को देशभर में लोग बड़े उत्साह से मनाते हैं। हिंदू पंचाग के मुताबिक, यह त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। वहीं, अब दिवाली आने में कुछ ही समय बाकि है। सभी लोग घर की साफ सफाई में जुट गए हैं। कहा जाता है कि जिस घर में साफ सफाई होती है उस घर में माता लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि दिवाली मां लक्ष्मी आपके घर आएं तो कुछ वस्तुओं को घर से बाहर कर निकाल दें। तो चलिए जानते हैं वे कौन सी चीजें हैं..
टूटा शीशा
अगर आपके घर में कोई भी टूटा हुआ शीशा रखा है तो इसे दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल फेंके। शास्त्रों के अनुसार घर में टूटा हुआ शीशा रखने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। इससे घर के सदस्यों के जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है।
बंद घड़ी
कई बार हम पुरानी या बंद घड़ी को घर के किसी कोने में रखकर छोड़ देते हैं, लेकिन यह सही नहीं है। यदि घड़ी बंद हो चुकी है या खराब है तो इसे घर में नहीं रखा चाहिए। इसे समय की रुकावट और नकारात्मकता का संकेत माना जाता है। इसलिए बंद घड़ी को या तो ठीक करवा लें या फिर घर से बाहर निकाल दें।
खराब फर्नीचर
घर में टूटे-पुराने फर्नीचर का होना भी नकारात्मकता को आकर्षित करता है। घर में रखे खराब या टूटे-फूटे फर्नीचर घर की उन्नति में बाधा बनते हैं। इसलिए ऐसे फर्नीचर को भी दिवाली से पहले हटा दें।
खंडित मूर्ति
शास्त्रों में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियों को घर में रखना अशुभ बताया गया है। इसलिए ऐसी मूर्तियों को दिवाली से पहले घर से हटा दें। लेकिन ध्यान रहे कि मूर्तियों को किसी पेड़ के नीचे रख दें या फिर किसी नदी या तालाब में प्रवाहित कर दें। मूर्तियों का अपमान करने से भगवान नाराज होते हैं।
खराब लोहा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटे या खराब लोहे के सामान शनि और राहु के नकारात्मक प्रभाव बढ़ते हैं। घर में ऐसे सामान के होने से आर्थिक और शारीरिक समस्याएं हो उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए ऐसे खराब लोहे के सामान को भी दिवाली से पहले घर से बाहर करना चाहिए।