Monday, April 21, 2025
- Advertisement -

कांवड़ यात्रा के चलते छावनी में सेना का हाई अलर्ट

  • लाखों कांवड़िये पहुंचेंगे काली पलटन सेना ने बढ़ाई चौकसी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लाखों कांवड़ियों की आमद के मद्देनजर छावनी क्षेत्र में खासतौर से वन लैंड वाले एरिया में सेना हाईअलर्ट पर है। काली पलटन मंदिर समेत आसपास के तमाम इलाकों में सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। आर्मी इंटेलिजेंस भी एक्टिव है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि जब भी छावनी एरिया में शिवरात्रि सरीखे ऐसे ही अन्य किसी भी कारण से आउटर की आवाजाही बढ़ती है, खासतौर से ऐसे इलाके जो जहां सेना की तरफ से सिविल लोगों की आवाजाही बगैर जांच पड़ताल व कारण के बगैर प्रतिबंधित है, ऐसे तमाम इलाकों में सेना हाईअलर्ट पर होती है।

हालांकि काली पलटन बाबा औघड़नाथ मंदिर की बात की जाए तो वहां अभी कांवड़ियों की आमद में काफी वक्त है, लेकिन छावनी के तमाम इलाकों में सेना के जवान सतर्क नजर आते हैं। काली पलटन मंदिर पर सेना की एक पूरी टुकड़ी मुस्तैद है। जब से कांवड़ियों से जुड़ी तैयारियां नागरिक प्रशासन ने शुरू की हैं, तब से सेना की ओर से भी वहां एहतियातन चौकसी व सख्ती बरती शुरू कर दी गई है। मंदिर के सामने तथा आसपास सिविलियन्स की गाड़ियों की पार्किंग पर सख्ती रोक लग दी गयी है।

केवल पार्किंग पर ही रोक नहीं लगाई गई, बल्कि उनके रुकने या धीमी गति से चलने पर भी मनाही है। काली पलटन मंदिर के अलावा रेस रोड, एचएच, मल्होत्रा एन्क्लेव, सरकुलर रोड का ए-वन लैंड एरिया, शीशे वाला गुुरुद्वारा पंजाब लाइन्स, बीआई लाइन्स समेत तमाम ऐसे इलाके जो ए-वन लैंड में शुमार माने जाते हैं वहां सेना के जवान मुस्तैद है। इसके अलावा सेना की क्यूआरटी ने भी मूवमेंट बढ़ा दी है।

कांवड़ियों के लिए कम हुए स्पेस

काली पलटन मंदिर के आसपास तो कांवड़ियों के लिए कई साल पहले से स्पेस कम हो गया है। पूर्व में काली पलटन मंदिर से सटी सैन्य यूनिट की खाली पड़ी जगह कांवड़ियों के लिए आराम की जगह बना करती थी, लेकिन उस जगह पर सेना ने पहले तारबंदी और बाद में पुख्ता दीवार बना दी। इससे थोड़ा आगे लाल क्वार्टर व डी बाबा चौराहा मेजर रणवीर सिंह पार्क के सामने आर्मी के खुले मैदान कांवड़ियों की आराम के लिए बड़ा ठिकाना हुआ करते थे, लेकिन इस साल सेना ने इस मैदान के चारों ओर लोहे की मजबूत दीवार खड़ी कर दी है।

24 को मेरठ आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जुलाई को मेरठ आएंगे। इस दौरान वह कांवड़ यात्रा को लेकर किए गए प्रशासन के इंतजामों को देखेंगे। सूत्रों ने जानकारी दी कि सीएम योगी कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण भी करने को जाएंगे। सीएम के आने की जानकारी प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को भी मिल गयी है। प्रशासन ने सीएम के दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि सीएम इस बार भी कांवड़ियों पर विमान से पुष्प वर्षा करा सकते हैं।

कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों व अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने आज से दिल्ली से हरिद्वार के बीच कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया। यह ट्रेन 19 अगस्त तक चलाई जाएगी। रेलवे ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार के यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली से हरिद्वार के बीच ट्रेन संख्या 04323 व 04324 कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेन को सोमवार से ट्रैक पर उतार दिया। हरिद्वार से दिल्ली के लिए संचालित की गई उक्त ट्रेन 04323 शाम सात बजे सिटी स्टेशन पर पहुंची।

हालांकि दिल्ली के लिए 30 यात्री ही इसमें सवार हुए। इसी तरह दिल्ली से चलकर हरिद्वार जाने वाली 04323 रात 11.52 मिनट पर पहुंची। रेलवे ने दिल्ली सहारनपुर के बीच संचालित होने वाली 04403 व 04404 मीमो ट्रेन को हरिद्वार तक का संचालन शुरू किया है, इस ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सवार हुए। दिल्ली से हरिद्वार के बीच संचालित होने वाली ट्रेन नंबर-14303 व 14304 तथा 14305 व 14306 ट्रेनों में तीन-तीन अतिरिक्त जनरल डिब्बे लगाने से यात्रियों को खासी राहत मिली।

कांवड़ यात्रा की व्यवस्था में 60 टीमें लगाएगा निगम

नगर निगम ने कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के लिए 60 टीमें तैयार की हैं। इनमें 30 टीमें सफाई कर्मचारियों की रहेंगी। अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने बताया कि कावंड़ मार्ग पर दुल्हैड़ा चुंगी से लेकर परतापुर तक, हापुड़ रोड पर लोहिया नगर तक और गढ़ रोड पर मेडिकल कालेज तक नगर निगम कांवड़ियों की व्यवस्था में टीमें लगाएगा। 30 टीमें सफाई कर्मचारियों की रहेंगी, जो दो शिफ्टों में सुबह सात से दस बजे तक और शाम को पांच बजे से नौ बजे तक रास्तों पर शिविरों में जाकर कूड़ा एकत्रित करेंगी और झाड़ू लगाएंगी।

चार टीमें रिजर्व रहेंगी। 12 टीमें पानी की टैंकरों पर तैनात रहेंगी। दो टीमें रिजर्व रखी जाएंगी। अस्थाई शौचालयों की सफाई के लिए चार टीमें रहेंगी। 10 टीमें स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने वाली तैनात की जाएंगी। दो टीमें गड्ढे भरने वाली भी रहेंगी, जहां गड्ढे होने की शिकायत मिलेगी वहां तुरंत गड्ढे भरने की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम ने हेल्प लाइन नंबर 8395881826 जारी किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Alert: Gmail पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा! फर्जी मेल के एक क्लिक से हो सकता है डेटा चोरी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

BCCI Contracts List: BCCI ने खिलाड़ियों के Contracts List का किया एलान, सूची में 34 Players हैं शामिल

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Anupamaa: रूपाली गांगुली संग रिश्ते पर बोले गौरव खन्ना, ‘वो मेरी दोस्त नहीं हैं’ बल्कि…

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat: इस दिन रखा जाएगा प्रदोष व्रत, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Masik Shivratri 2025: कब मनाई जाएगी मासिक शिवरात्रि? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वगत...
spot_imgspot_img