- पुलिस ने एसपी के निर्देश पर चलाया वारंटियों के खिलाफ अभियान
जनवाणी संवाददाता |
नजीबाबाद: पुलिस ने एसपी के निर्देश पर लम्बे समय से लगातार कोर्ट के समन के बाद भी अदालत में हाजिर नहीं होने वाले वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर दो वारंटियों को धर दबोचा। पुलिस उनको न्यायालय मे पेश करने की तैयारी में जुटी है।
शुक्रवार को एसपी डा.धर्मवीर सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाते हुए टीमें गठित की जिसमें एक टीम में शामिल जलालाबाद चौकी प्रभारी बलराम यादव ने टीम के साथ जलालाबाद निवासी जुल्फकार पुत्र कल्लू को उसके आवास से ही दबोच लिया।
जुल्फकार किरतपुर थाने का गैंगस्टर है और वह कई साल से अदालत के समन के बाद भी अदालत में पेश नहीं हो रहा था जिसका गैर जमानती वारंट अदालत ने जारी किया था और पुलिस को उसको गिरफ्तार कर पेश करने के निर्देश दिए थे। एसआई बलराम यादव ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी टीम में शामिल एसआई राजेन्द्र राणा ने पठानपुरा निवासी इस्लामुर्तला पुत्र अजीम को गिरफ्तार कर लिया। उस पर नशीले पदार्थ की बिक्री सहित एक दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह भी कई बर्षों से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि लगभग एक दर्जन वारंटियों के यहां टीमें लगातार छापामारी कर रही हैं जिसमें दो को गिरफ्तार कर लिया है शेष वारंटी भी शीघ्र गिरफ्तार किए जाएंगे।