Wednesday, February 19, 2025
- Advertisement -

एक दूजे के हुए अथिया शेट्टी और केएल राहुल, बॉलीवुड के इन सितारों ने दी शादी की बधाई, वायरल हुईं तस्वीरें

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। आखिरकार फैंस को जिन तस्वीरों का इंतजार था, वह सामने आ चुका है। इस खूबसूरत कपल ने शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की चंद झलक शेयर की हैं।

07 14

तस्वीरों में केएल राहुल-अथिया हाथों में हाथ डालकर सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए अथिया ने लिखा है, तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा है।

10 33

अथिया ने अपनी शादी की पोस्ट के साथ आगे लिखा है, “आज हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ हमने उसने घर में शादी की है जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है। हम दिल से इस नए सफर के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं।”

केएल राहुल-अथिया ने हाथों में हाथ डालकर लिए फेरे

09 14

तस्वीरों में केएल राहुल-अथिया हाथों में हाथ डालकर सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए अथिया ने लिखा है, ‘तुम्हारी रोशनी में मैंने प्यार करना सीखा है।’

अन्ना लुक में दिखे सुनील शेट्टी

08 18

बता दें इस दौरान दोनों अन्ना यानि सुनील साउथ स्टाइल में दिखे। उन्होंने कुर्ते के साथ लुंगी पहनी है और गले में रुद्राक्ष की माला भी कैरी की है। इसके अलावा अथिया के भाई अहान की बात करें तो वो व्हाइट कलर की खूबसूरत सी शेरवानी में नजर आए हैं जिसे उन्होंने जूती के साथ कैरी किया है।

शादी में अथिया के यह खास दोस्त रहे शामिल 

अथिया की तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस सभी उन्हें नव जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस शादी में अथिया की खास दोस्त कृष्णा श्रॉफ, अंशुला कपूर, डायना पेंटी, क्रिकेटर ईशांत शर्मा, वरुण एरोन शामिल रहे। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग वेन्यू के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी रखी गई थी।

05 20

अथिया और राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्महाउस से हुई थी, जहां परिवार और कुछ खास दोस्तों समेत 100 लोग शामिल हुए थे। 23 जनवरी को पूरे रीति-रिवाज के साथ इनकी शादी हुई और कपल ने मीडिया के सामने आकर पोज भी दिया।

बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार ने दी बधाई 

उनकी शादी की बधाई देने वालों में भारतीय क्रिकेटर्स के साथ साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं। इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली का नाम भी है जो कि केएल राहुल को बधाई दे रहे हैं।

विराट कोहली ने दोनों की तस्वीर रिएक्ट करते हुए कहा है, बधाई हो। इसके अलावा उन्होने हार्ट इमोजी भी साझा की हैं। विकी कौशल ने लिखा, ‘बहुत मुबारकबाद।’ इसके अलावा अभिनेत्री आलिया भट्ट ने हार्ट इमोजी साझा की हैँ।

कृति सैनन ने लिखा, ‘बधाई हो अथिया! आप दोनों के लिए बहुत खुश, ढेर सारा प्यार !!’ जबकि रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, ‘बधाई हो तुम दोनों साथ हमेशा के लिए।’

इन सभी के अलावा परिणीति चोपड़ा, अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन, वाणी कपूर, करण जौहर ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज जैसे सितारे इनको बधाई देते हुए नजर आए।


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Urfi Javed: दुल्हनिया के अवतार में नजर आई उर्फी जावेद, ब्राइडल लुक देख फैंस भी चौंके

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Vijaya Ekadashi 2025: इस दिन ‘विजया एकादशी’ का व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img