Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

एम्स की साइबर सुरक्षा पर फिर अटैक, देर से शुरू हुई सेवा

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: एम्स की साइबर सुरक्षा पर एक बार फिर से अटैक हुआ है। एम्स प्रशासन का दावा है कि ई-हॉस्पिटल सेवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सामान्य रूप से काम कर रही हैं।

हालांकि इस घटना के बाद कुछ देर के लिए सेवाएं प्रभावित जरूर हुई। बता दें कि करीब छह माह पहले एम्स में साइबर अटैक हुआ था जिससे सारी सेवाएं प्रभावित हो गई थी। लंबे समय के बाद एम्स से अपनी साइबर सुरक्षा को मजबूत किया और धीरे-धीरे फिर से सेवाओं को सामान्य किया।

हालांकि इस बार नुकसान नहीं कर पाए और देर शाम तक सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सका। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2:50 बजे एम्स के साइबर सुरक्षा पर मैलवेयर अटैक हुआ। इस अटैक को एम्स में तैनात साइबर सुरक्षा प्रणालियों से इस प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: ग्लोकल पैरामेडिकल फेयरवेल फिएस्टा 2025 विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: ग्लोकल यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल कॉलेज में...

Nirjala Ekadashi 2025: निर्जला एकादशी व्रत कब? जानें तिथि और नियम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img