Tuesday, March 19, 2024
HomeDelhi NCRएम्स की साइबर सुरक्षा पर फिर अटैक, देर से शुरू हुई सेवा

एम्स की साइबर सुरक्षा पर फिर अटैक, देर से शुरू हुई सेवा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: एम्स की साइबर सुरक्षा पर एक बार फिर से अटैक हुआ है। एम्स प्रशासन का दावा है कि ई-हॉस्पिटल सेवाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और सामान्य रूप से काम कर रही हैं।

हालांकि इस घटना के बाद कुछ देर के लिए सेवाएं प्रभावित जरूर हुई। बता दें कि करीब छह माह पहले एम्स में साइबर अटैक हुआ था जिससे सारी सेवाएं प्रभावित हो गई थी। लंबे समय के बाद एम्स से अपनी साइबर सुरक्षा को मजबूत किया और धीरे-धीरे फिर से सेवाओं को सामान्य किया।

हालांकि इस बार नुकसान नहीं कर पाए और देर शाम तक सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सका। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 2:50 बजे एम्स के साइबर सुरक्षा पर मैलवेयर अटैक हुआ। इस अटैक को एम्स में तैनात साइबर सुरक्षा प्रणालियों से इस प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments