Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसावधान! सो रही है रोहटा पुलिस, संभल कर गुजरें

सावधान! सो रही है रोहटा पुलिस, संभल कर गुजरें

- Advertisement -
  • अतिसंवेदनशील गांव की पुलिस चौकी पर पड़े ताले, दिन में भी आराम फरमा रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: क्षेत्र में पुलिस सजगता और ड्यूटी के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है। पुलिस चौकी थानों में पुलिस सो रही है, संभाल कर गुजरे। अतिसंवेदनशील गांवों की पुलिस चौकी पर ताले तक पड़े हुए हैं। इसे लेकर एक तरह से क्षेत्र में पुलिस फिलहाल नॉन एक्टिव मोड पर दिखाई दे रही है। जिससे किसी बड़ी वारदात होने पर पुलिस के सामने सवालिया निशान खड़ा होता है। एक और जहां रोहटा क्षेत्र में आए दिन चोरी लूट के वारदात हो रही हैं। वहीं पुलिस ड्यूटी के नाम पर फिलहाल महज खानापूर्ति कर रही है।

25 8

सोमवार को क्षेत्र में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आने वाले रोहटा गांव में पुलिस चौकी पर ताला पड़ा हुआ था। जबकि वहां बैठा एक पुलिसकर्मी नींद ले रहा था। जबकि पुलिस चौकी की गेट पर कुछ फरियादी जरूर खड़े हुए थे, लेकिन चौकी पर ताला पड़ा होने के कारण और पुलिसकर्मी के सोने के कारण फरियादी बैरंग लौट गए। यही हाल रोहटा थाने का भी बना हुआ है।

पूठखास गांव में पुलिस चौकी पर भी ताला पड़ा हुआ था। यहां भी पुलिस नदारद थी। जबकि माने तो पुलिस चौकी के अंदर हथियार और तमाम जरूरी कागजात और वायरलेस सेट तक भी मौजूद है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस चौकी से पुलिस गायब थी और ताला पड़ा हुआ था। इस पूरे प्रकरण में जब सीओ सरधना संजय जायसवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा मामला है तो जांच कर गंभीर कार्रवाई की जाएगी।

26 7

रोहटा में खुलकर खेल रहे बदमाश

  • क्षेत्र में बदमाश लगातार पुलिस चौकी और थाने के पास चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
    4 जनवरी को अमानुल्लापुर गांव के जंगल में आधा दर्जन ट्यूबवेल पर चोरी।
  • 4 जनवरी को रासना कल्याणपुर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने पिता-पुत्री से नगदी, मोबाइल लूटा।
  • 15 जनवरी को रसूलपुर मढ़ी में चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा।
  • 20 जनवरी पूठखास पुलिस चौकी के पास मेडिकल स्टोर में चोरी।
  • 26 जनवरी को रोहटा पुलिस चौकी के बराबर में जनसेवा केंद्र पर चोरी।
  • 19 फरवरी को बाडम गांव के जंगल में ट्यूबवेल से दो ट्रांसफार्मर चोरी।

ड्यूटी के नाम पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक गायब !

ब्लॉक मुख्यालय पर ड्यूटी के नाम पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक घनघोर लापरवाही दिखा रहे हैं। आलाधिकारियों के नजरों में ड्यूटी के नाम पर धूल झोंककर अधिकारी कर्मचारी सब गायब हैं। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय में अजब नजारा देखने को मिला। जहां विकास अधिकारी के कार्यालय पर ताला लटका हुआ था तो वहीं कंप्यूटर आॅपरेटर से लेकर अकाउंटेंट एडीओ तक तमाम कर्मचारी गायब मिले। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में छुट्टी का नजारा दिखाई दिया।

हालांकि एक एडीओ ब्लॉक मुख्यालय के अंदर जरूर मिले, लेकिन वह भी सोशल मीडिया पर मोबाइल में व्यस्त थे और फोटो खींचने का भी उन्हें नहीं पता नहीं लग पाया। जबकि अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों की कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी। इसके विपरीत ब्लॉक मुख्यालय के बाहर फरियादियों को भी देखा गया जो इधर-उधर चक्कर लगाकर बैरंग मायूस लौट रहे थे।

27 8

इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी प्रभात कुमार से पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कहा कि ब्लॉक पर ब्लॉक मुख्यालय पर कर्मचारी हैं कहां? तमाम कर्मचारियों का भारी टोटा है जिसके चलते काम भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं। इसे लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकास का जिम्मा उठाने वाले खंड विकास कार्यालय पर ही जब कर्मचारियों का भारी टोटा है तो क्षेत्र में कैसा विकास और काहे का विकास?

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments