Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

सावधान! सो रही है रोहटा पुलिस, संभल कर गुजरें

  • अतिसंवेदनशील गांव की पुलिस चौकी पर पड़े ताले, दिन में भी आराम फरमा रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |

रोहटा: क्षेत्र में पुलिस सजगता और ड्यूटी के नाम पर महज खानापूर्ति कर रही है। पुलिस चौकी थानों में पुलिस सो रही है, संभाल कर गुजरे। अतिसंवेदनशील गांवों की पुलिस चौकी पर ताले तक पड़े हुए हैं। इसे लेकर एक तरह से क्षेत्र में पुलिस फिलहाल नॉन एक्टिव मोड पर दिखाई दे रही है। जिससे किसी बड़ी वारदात होने पर पुलिस के सामने सवालिया निशान खड़ा होता है। एक और जहां रोहटा क्षेत्र में आए दिन चोरी लूट के वारदात हो रही हैं। वहीं पुलिस ड्यूटी के नाम पर फिलहाल महज खानापूर्ति कर रही है।

25 8

सोमवार को क्षेत्र में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां अतिसंवेदनशील की श्रेणी में आने वाले रोहटा गांव में पुलिस चौकी पर ताला पड़ा हुआ था। जबकि वहां बैठा एक पुलिसकर्मी नींद ले रहा था। जबकि पुलिस चौकी की गेट पर कुछ फरियादी जरूर खड़े हुए थे, लेकिन चौकी पर ताला पड़ा होने के कारण और पुलिसकर्मी के सोने के कारण फरियादी बैरंग लौट गए। यही हाल रोहटा थाने का भी बना हुआ है।

पूठखास गांव में पुलिस चौकी पर भी ताला पड़ा हुआ था। यहां भी पुलिस नदारद थी। जबकि माने तो पुलिस चौकी के अंदर हथियार और तमाम जरूरी कागजात और वायरलेस सेट तक भी मौजूद है, लेकिन बावजूद इसके पुलिस चौकी से पुलिस गायब थी और ताला पड़ा हुआ था। इस पूरे प्रकरण में जब सीओ सरधना संजय जायसवाल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यदि ऐसा मामला है तो जांच कर गंभीर कार्रवाई की जाएगी।

26 7

रोहटा में खुलकर खेल रहे बदमाश

  • क्षेत्र में बदमाश लगातार पुलिस चौकी और थाने के पास चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं।
    4 जनवरी को अमानुल्लापुर गांव के जंगल में आधा दर्जन ट्यूबवेल पर चोरी।
  • 4 जनवरी को रासना कल्याणपुर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने पिता-पुत्री से नगदी, मोबाइल लूटा।
  • 15 जनवरी को रसूलपुर मढ़ी में चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा।
  • 20 जनवरी पूठखास पुलिस चौकी के पास मेडिकल स्टोर में चोरी।
  • 26 जनवरी को रोहटा पुलिस चौकी के बराबर में जनसेवा केंद्र पर चोरी।
  • 19 फरवरी को बाडम गांव के जंगल में ट्यूबवेल से दो ट्रांसफार्मर चोरी।

ड्यूटी के नाम पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक गायब !

ब्लॉक मुख्यालय पर ड्यूटी के नाम पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक घनघोर लापरवाही दिखा रहे हैं। आलाधिकारियों के नजरों में ड्यूटी के नाम पर धूल झोंककर अधिकारी कर्मचारी सब गायब हैं। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय में अजब नजारा देखने को मिला। जहां विकास अधिकारी के कार्यालय पर ताला लटका हुआ था तो वहीं कंप्यूटर आॅपरेटर से लेकर अकाउंटेंट एडीओ तक तमाम कर्मचारी गायब मिले। ब्लॉक मुख्यालय परिसर में छुट्टी का नजारा दिखाई दिया।

हालांकि एक एडीओ ब्लॉक मुख्यालय के अंदर जरूर मिले, लेकिन वह भी सोशल मीडिया पर मोबाइल में व्यस्त थे और फोटो खींचने का भी उन्हें नहीं पता नहीं लग पाया। जबकि अन्य कर्मचारियों और अधिकारियों की कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी। इसके विपरीत ब्लॉक मुख्यालय के बाहर फरियादियों को भी देखा गया जो इधर-उधर चक्कर लगाकर बैरंग मायूस लौट रहे थे।

27 8

इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी प्रभात कुमार से पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कहा कि ब्लॉक पर ब्लॉक मुख्यालय पर कर्मचारी हैं कहां? तमाम कर्मचारियों का भारी टोटा है जिसके चलते काम भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं। इसे लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकास का जिम्मा उठाने वाले खंड विकास कार्यालय पर ही जब कर्मचारियों का भारी टोटा है तो क्षेत्र में कैसा विकास और काहे का विकास?

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर, 15 मई से लगेगा तीन दिवसीय ‘वाणिज्यिक मेगा कैंप’

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान...

Uorfi Javed: उर्फी का Cannes 2025 डेब्यू सपना रह गया अधूरा, सामने आई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे दबोचे, एक के पैर में लगी गोली

जनवाणी संवाददाता |मंडावर: जनपद पुलिस ने मुठभेड़ में तीन...

Shamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना निवासी युवक पानीपत में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में...

Share Bazar में तेजी की वापसी, Sunsex 281 अंक और Nifty 96 अंक चढ़ा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img