Saturday, June 28, 2025
- Advertisement -

सर्द रात में भी धरने पर डटे रहे अतुल प्रधान

  • बुनकरों व किसानों के उत्पीड़न का आरोप, पीवीवीएनएल के खिलाफ खोला मोर्चा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पीवीवीएनएल पर किसानों व बुनकरों के उत्पीड़न व उन्हें लूटने का आरोप लगाते हुए सरधना विधायक अतुल प्रधान ने पीवीवीएनएल के खिलाफ मंगलवार को मोर्चा खोल दिया। सैकड़ों समर्थकों के साथ पीवीवीएनएल के मुख्यालय विक्टोरिया पार्क पर धरने पर बैठ गए। मंगलवार को वह रात में भी धरने पर डटे रहे। वहीं, दूसरी ओर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में सपाई, बुनकर व किसान भी पहुंचने शुरू हो गए।

मंगलवार रात में जनवाणी से बातचीत में अतुल प्रधान ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा बुनकरों व किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस उत्पीड़न पर वह चुप नहीं रह सकते। फ्लेट रेट बढ़ाए जा रहे हैं। बकाए की वसूली के नाम पर पहले से परेशान चल रहे किसानों के नलकूपों के बिजली के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। सपा विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर व्यवस्था बेहद खराब है। यह जनता के साथ छलावा है। इस पर वह चुप नहीं रहने वाले।

अतुल प्रधान ने बताया कि प्रति दिन सैकडों लोग उनसे शिकायत कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर से लोग परेशान है। उन्होंने ओटीएस प्रणाली में सुधार की गुंजाइश की बात कही, साथ ही यह भी कहा कि अधिकारी इसमें सुधार नहीं करना चाहते। वहीं, दूसरी ओर धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान और बुनकरों के अलावा सरधना से समर्थक व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी धरने में शामिल होने के लिए विक्टोरिया पार्क पहुंचे।

27 4

इनमें बुंदू अंसारी, शाहवेज अंसारी, शाकील अंसारी, आदिल चौधरी, मनोज चपराना, विजय पाल कश्यप, कामिल अंसारी, इकराम सैफी, इकराम वालियान सपा नेता, शाहिद अब्बासी, विपिन भडाना, राजदीप विकल, विजय राठी, विपिन मनोठिया, नीटू गुर्जर, खालिद अंसारी, विकास जतन प्रधान, बबली गुर्जर, तालिब रिजवी, अहसान अंसारी, राजदीप विकल, सुबोध मवाना, विजय राठी, सोनू प्रधान, रूपेश वर्मा,

अनुज जावला, आजाद मंसूरी, इकराम सैफी, शब्बीर कसार,प्रवेश गुर्जर, बबली गुर्जर, साजिद जैदी, बबलू जाटव, आदिल चौधरी, मृदुला यादव, दीन मोहम्मद, सुधाकर कश्यप, मुमताज आलम, कपिल धामा, गुरदीप, बिल्लू प्रधान, दानिश विपिन नागर, रमन, लोकेन्द्र गुर्जर, आकाश भड़ाना, अमित भड़ाना, मोहित गुर्जर, शबा, श्याम सैनी, धर्मेन्द्र चपराना, अनिल सिरोही आदि शामिल रहे।

बुनकर संचार सेवा केंद्र ने धरने से काटी कन्नी

पीवीवीएनएल के मुख्यालय ऊर्जा भवन पर चल रहे विरोध प्रदर्शन से बुनकर संचार सेवा केंद्र ने कन्नी काट ली है। उनका कहना है कि यह धरना प्रदर्शन विपक्षीय राजनीतिक दल एवं न्यू विवर्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। उनका संगठन इसके साथ नहीं है। बुनकरों की जो समस्या है उनको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिला जाएगा और समाधान कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारा एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री जी से बीजेपी के प्रतिनिधियों के माध्यम से मिलेगा उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में आसिम जिÞया अंसारी इश्तियाक अहमद अंसारी अय्यूब अंसारी इरफान अंसारी मुशर्रफ अंसारी असलम अंसारी शादाब अंसारी अलीम अंसारी पप्पू अंसारी सलीम अंसारी इरशाद अंसारी वकील अहमद अंसारी शादाब अंसारी अनीस अहमद अंसारी मिस्त्री अशफाक अरशद मक्की अंसारी आदि लोगों ने सहमति से यह निर्णय लिया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img